Aloo Fruit Chaat Recipe: सावन के व्रत में खाएं आलू फ्रूट चाट, जानिए क्या है रेसिपी

Aloo Fruit Chaat Recipe: अगर आप भी व्रत के दौरान खाई जाने वाली वो पुरानी फलहारी डिश से बोर हो गए हैं, तो यहां आपको एकदम नई फलहारी आलू चाट की रेसिपी बताई जा रही है.

By Tanvi | July 20, 2024 4:44 PM

Aloo Fruit Chat Recipe: इस साल सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई से हो रही हैं, सावन के इस पावन महीने में शिव जी की आराधना की जाती है और इस दौरान कई महिलाएं व्रत करती है. व्रत के दौरान वे फलहारी चीजें खा सकती हैं, लेकिन फलहरी खाने में उनके पास ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध नहीं होते हैं. नीचे आपको व्रत के दौरान खाई जाने वाली एक चटपटी चाट की रेसिपी बताई जा रही है. जो बनाने में काफी आसान है और इसका स्वाद भी काफी टेस्टी होता है, साथ ही इसे बनाने में ज्यादा सामग्री भी नहीं लगती है और ये जल्दी बन के भी तैयार हो जाता है. आपको इस सावन ये चटपटी फ्रूट आलू चाट जरूर ट्राइ करनी चाहिए, तो आइए जानते हैं घर पर आसानी से कैसे बनाएं ये आलू फ्रूट चाट.

सामग्री

  • 2 उबले हुए आलू
  • 1 खीरा
  • 1 पक्का हुआ पपीता
  • 1 कप अंगूर
  • आधा चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • आधा चम्मच जीरा पाउडर
  • स्वाद अनुसार सेंधा नमक
  • एक चौथाई चम्मच चीनी
  • 1 नींबू

Also read: Kuttu ke pakode: सावन के व्रत में खाएं कुट्टू के आटे की पकौड़ियां, जानिए क्या है बनाने का तरीका

Also read: Makhana Kheer Recipe: सावन के व्रत के लिए बनाएं मखाना खीर, जानिए क्या है बनाने का तरीका

Also read: Guru Purnima 2024: इन संदेशों को भेजकर जताएं गुरु के प्रति अपना सम्मान

कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आलू को छीलकर चार टुकड़ों में काट लीजिए और तेल गर्म करके डीप फ्राई करें.
  • सारे फलों को अच्छे से धोकर काट लें.
  • फिर आलू और फलों में काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, सेंधा नमक, थोड़ा चीनी और आधा नींबू निचोड़ कर डाल दें.
  • अब सारे फलों और आलू को अच्छे से मिक्स करें. जब सारे आपस मे अच्छे से मिक्स हो जाए तब इसे प्लेट में निकाल लें.
  • फलाहारी चटपटी आलू फ्रूट चाट तैयार है.

Also see:  जानिए चीज टार्ट रेसिपी बनाने की विधि

Next Article

Exit mobile version