15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aloo Samosa Pinwheel Recipe: Bhai Dooj पर बनाएं ये नई डिश भैया हो जाएंगे खुश

भाई दूज पर बनाएं आलू समोसा पिनव्हील्स और भाई को दें एक खास सरप्राइज. ये लजीज पिनव्हील्स आपके त्योहार को बना देंगे यादगार

Aloo Samosa Pinwheel Recipe: भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के प्यार और एक-दूसरे के प्रति आदर का प्रतीक है. इस खास दिन पर बहनें अपने भाई के लिए स्वादिष्ट पकवान तैयार करती हैं. यदि आप इस बार भाई दूज पर कुछ नया और लजीज बनाना चाहती हैं तो आलू समोसा पिनव्हील रेसिपी एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. पारंपरिक समोसे का ट्विस्ट लेते हुए इसे पिनव्हील शेप में बनाया जाता है, जिससे इसकी लुक भी आकर्षक होती है और खाने में भी मज़ेदार. आइए जानें इसकी आसान रेसिपी.

Aloo Samosa Pinwheel Recipe:आवश्यक सामग्री

Pink Onion Salad 9
Aloo samosa pinwheel recipe: bhai dooj पर बनाएं ये नई डिश भैया हो जाएंगे खुश
  • मैदा – 1 कप
  • उबले हुए आलू – 3 मध्यम
  • मटर – 1/2 कप
  • हरी मिर्च – 2 बारीक कटी हुई
  • अदरक का पेस्ट – 1 चम्मच
  • गरम मसाला – 1/2 चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – 1/2 चम्मच
  • धनिया पाउडर – 1 चम्मच
  • अमचूर पाउडर – 1/2 चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • तेल – तलने के लिए
  • हरा धनिया – सजाने के लिए

पिनव्हील के लिए मैदा गूंधने का तरीका:

1. एक बर्तन में मैदा डालें और इसमें एक चुटकी नमक और 1 चम्मच तेल मिलाएं.

2. धीरे-धीरे पानी डालते हुए इसे सख्त आटा गूंध लें. आटे को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि यह सेट हो जाए.

भरावन बनाने का तरीका:

1. एक कढ़ाई में थोड़ा तेल गर्म करें. इसमें अदरक का पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भूनें.

2. अब इसमें उबले और मैश किए हुए आलू, मटर, नमक, गरम मसाला, धनिया पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और अमचूर पाउडर डालें. इन सभी मसालों को अच्छी तरह मिलाएं और 2-3 मिनट तक पकाएं.

3. मिश्रण को ठंडा होने के लिए रख दें.

पिनव्हील समोसा (Aloo Samosa Pinwheel Recipe) बनाने की विधि

Pink Onion Salad 10 1
Aloo samosa pinwheel recipe: bhai dooj पर बनाएं ये नई डिश भैया हो जाएंगे खुश

1. गूंधे हुए आटे की लोई बनाकर उसे बेल लें. अब इस पर तैयार किया हुआ आलू मिश्रण अच्छी तरह फैलाएं.

2. आटे को धीरे-धीरे रोल करें और किनारों को अच्छी तरह बंद कर दें ताकि मिश्रण बाहर न निकले.

3. अब इस रोल को 1-1 इंच की मोटाई में काटें, जिससे पिनव्हील आकार के टुकड़े बन जाएं.

4. एक कढ़ाई में तेल गर्म करें और इन पिनव्हील्स को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें.

Also Read: Sweet Potato Puri Recipe: मुंह में जाते ही घुल जाते है शकरकंद के मीठे पूए (पूरी), जानें रेसपी

सर्व करने का तरीका:

तले हुए आलू समोसा पिनव्हील्स को प्लेट में निकालें और हरे धनिया या चटनी के साथ गरमागरम सर्व करें. इनका करारा स्वाद भाई दूज के खास मौके को और भी खास बना देगा. इस रेसिपी का स्वाद और इसका अनोखा रूप आपके भाई को खुश कर देगा.

Also Read: Crispy Methi Puri Recipe: मेथी पुरी बनाने के लिए फॉलो करें ये रेसपी, पुरी बनेगी एक दम खस्ता 

टिप्स:

आप इसमें अपनी पसंद के अनुसार मिर्च और मसालों का कम-ज्यादा उपयोग कर सकते हैं.

चाहें तो भरावन में पनीर भी मिला सकते हैं जिससे इसका स्वाद और भी बेहतर हो जाता है.

इस भाई दूज पर आलू समोसा पिनव्हील बनाकर अपने भाई को सरप्राइज दें और इस खास दिन को यादगार बनाएं!

Also Read:Palak Pakoda Recipe: नाश्ते के लिए बनाएं पालक के पकौड़े, हरी धनियां चटनी के साथ करें सर्व

Also Read:Pink Onion Salad Recipe: घर पर बनाएं रेस्टोरेंट जैसे Pink Onion Salad

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें