29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alta Design for Hartalika Teej: तीज पर आलता से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती, देखें खूबसूरत डिजाइन

Alta Design for Hartalika Teej: आप हरतालिका तीज के दिन खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो पैरों पर आलता जरूर लगाएं. यहां हम आपको आलता के खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं ताकि आप भी खुद को पारंपरिक तरीके से पूजा के लिए तैयार कर सकें.

Alta Design for Hartalika Teej: हर शादीशुदा महिला के लिए आलता उसके श्रृंगार का अहम हिस्सा होता है. यही वजह है कि महिलाएं हर पूजा से पहले अपने पैरों पर आलता लगाती हैं. यहां तक ​​कि शादी की रस्मों के दौरान भी शादीशुदा महिलाएं अपने पैरों पर आलता लगाती हैं. अब जब हरतालिका तीज का त्योहार आने वाला है तो इस दिन पैरों पर आलता लगाने का भी अपना महत्व है.

हरतालिका तीज के दिन महिलाएं खूब सजती-संवरती हैं और महादेव और मां गौरी से अपने अखंड सुहाग की कामना करती हैं. ऐसे में अगर आप हरतालिका तीज के दिन खूबसूरत अंदाज दिखाना चाहती हैं तो पैरों पर आलता जरूर लगाएं. यहां हम आपको आलता के खूबसूरत और लेटेस्ट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं ताकि आप भी खुद को पारंपरिक तरीके से पूजा के लिए तैयार कर सकें.

New Project 2024 09 03T154126.327
Alta design for hartalika teej: तीज पर आलता से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती, देखें खूबसूरत डिजाइन 5

पहला डिजाइन


अगर आपके पास समय है और आप अपने पैरों पर आलता से अलग डिजाइन बनाना चाहती हैं तो मंडला आर्ट वाला डिजाइन चुनें. यह आपके पैरों को पूरी तरह से सजाएगा और आपकी खूबसूरती को बढ़ाएगा.

दूसरा डिज़ाइन


इस तरह का डिज़ाइन अक्सर नई दुल्हनों के पैरों में देखने को मिलता है. नई दुल्हनों को सजने-संवरने का भी बहुत शौक होता है. ऐसे में अगर आपकी शादी के बाद यह पहली हरतालिका तीज है तो इस डिज़ाइन को चुनें.

New Project 2024 09 03T154421.938
Alta design for hartalika teej: तीज पर आलता से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती, देखें खूबसूरत डिजाइन 6

तीसरा डिज़ाइन


कई जगहों पर आलता लगाने के लिए सफ़ेद रंग का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. ऐसे में आप इस डिज़ाइन को चुन सकती हैं. इस तरह का डिज़ाइन बनाते समय सर्कल के चारों ओर डॉट्स बनाना कभी न भूलें. इससे आपका लुक खूबसूरत लगेगा.

New Project 2024 09 03T153853.209
Alta design for hartalika teej: तीज पर आलता से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती, देखें खूबसूरत डिजाइन 7

चौथा डिज़ाइन


अगर आप बढ़िया डिज़ाइन की तलाश में हैं तो इसे चुनें. इस तरह का डिज़ाइन लगाने के लिए आप ईयरबड्स की मदद ले सकती हैं. इसके अलावा आजकल मार्केट में आलता लगाने के लिए टूल्स उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आलता के बढ़िया डिज़ाइन लगाए जा सकते हैं.

पांचवां डिज़ाइन


अगर आप पूरे पैर का आलता डिज़ाइन ढूंढ रही हैं तो यह एक बेहतरीन विकल्प है. नई दुल्हनों के पैरों पर ऐसा डिज़ाइन कमाल का लगता है. इस तरह के डिज़ाइन के साथ पैरों की उंगलियों पर नेल पॉलिश लगाएं.

New Project 2024 09 03T153539.855
Alta design for hartalika teej: तीज पर आलता से बढ़ाएं पैरों की खूबसूरती, देखें खूबसूरत डिजाइन 8

छठा डिज़ाइन


अगर आप पैरों के साइड में ही आलता लगाना चाहती हैं तो यह डिज़ाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. लाल आलता से डिज़ाइन बनाने के बाद उस पर उसी तरह सफ़ेद डॉट्स बना लें. इन डॉट्स की वजह से इस डिज़ाइन की खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें