23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Alum for Dental Health: दांतों के लिए वरदान है फिटकिरी, जानें इसके फायदें

Alum for Dental Health: फिटकिरी एक ऐसा तत्व है, जिसके अनेको फायदे हैं. स्वस्थ दांतों के लिए आप फिटकिरी का इस्तेमाल कर सकतें हैं. आइए जानते हैं फिटकिरी दांतों के लिए कैसे फायदेमंद है.

Alum for Dental Health: फिटकिरी एक ऐसा रासायनिक तत्व है, जो हमारे लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह केवल सेविंग किट में और स्किन प्रॉब्लम्स के लिए ही फायदेमंद नहीं है, बल्कि यह दांतो की समस्याओं के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप दांतो की समस्या से परेशान हैं तो आप फिटकिरी का उपयोग कर सकतें हैं. यह दांतो के पिलेपन को साफ करने से लेकर मुह की बदबू को खतम करता है. तो चलिए जानते हैं, फिटकिरी के ऐसे 5 फायदे जो दांतो के लिए फायदेमंद होता है.

मुंह की बदबू को कम करता है

मुंह से बदबू आना शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. ऐसे में आप इससे छुटकारा पाने के लिए फिटकिरी का उपयोग कर सकते हैं. बस आप पानी में फिटकिरी डालकर घोल बना लें और ब्रश करने के बाद इस घोल से रोजाना कुल्ला करें. यह मुंह से आने वाली बदबू को कुछ ही दिनों में दूर कर देता है.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Health Tips: क्यों आपको हर रात सोने से पहले चबाने चाहिए दो लौंग? जानें कमाल के फायदे

ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

दांतों को चमकाता है

अगर आप पीले दांतो की समस्या से परेशान हैं तो फिटकिरी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. आपको बस फिटकिरी पाउडर में सेंधा नमक और सरसो का तेल मिलाकर पेस्ट बनाकर दांतो पर लगाकर साफ करना है. ऐसा नियमित करने से आप दांतो के पिलेपन से छुटकारा पा सकतें हैं.

मसूड़ों से खून आना कम करता है

पायरिया के कारण अक्सर मसूड़ों से खून आते हैं. यह दांतो को कमजोर कर सकता है, इससे बचने के लिए आप फिटकिरी का उपयोग कर सकतें हैं. आपको एक गिलास गर्म पानी में फिटकिरी और सेंधा नमक को घोल कर दिन में कम से कम 4-5 बार कुल्ला करना है. ऐसा करने से मसूड़ों से खून आने की समस्या कम होने लगेगी.

Health Tips: क्या होगा जब आप लगातार 15 दिनों तक करते रहेंगे पपीते का सेवन? जानें चौंकाने वाले फायदे

मुंह के छालों को कम करने में

बहुत सारे लोग मुंह के छालों से अक्सर परेशान रहते हैं. कई बार यह छाले इतने बड़े-बड़े घाव जैसे होते हैं कि, कुछ खाना पीना भी कठिन हो जाता है और यह काफी दर्द करतें हैं. ऐसे में आप फिटकिरी को पीस कर पाउडर बना लें और छालों पर लगा लें. लगातार लगाने से मुंह के छाले कुछ ही दिनों में ठीक हो जाते हैं.

दांतों के दर्द से निजात दिलाने में

दांतों का दर्द कई बार इतना ज्यादा होता है, कि उसे सहन करना मुश्किल होता है. दांतों के दर्द के कारण लोग अक्सर खाने पीने और बोलने में असमर्थ हो जाते हैं. दातों के दर्द को कम करने के लिए आप फिटकिरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप फिटकिरी पाउडर को दर्द वाले दांतों पर लगाकर रगड़कर कुछ देर छोड़ दें. इससे दांतों का दर्द कम हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Fake Medicines: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे नकली दवाई? ऐसे करें पहचान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें