13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Nautapa 2024: भीषण गर्मी के बीच ‘नौतपा’ का दौर शुरू, इस मौसम में रखें अपनी सेहत का खास ख्याल

भीषण गर्मी के बीच ‘नौतपा’ का दौर शुरू गया है. इस दौरान गर्म हवाओं की वजह से हर कोई परेशान है. इस मौसम में सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. ऐसे में जानिए नौतपा के दौरान खुद को कैसे स्वस्थ रखें.

Nautapa 2024: देश के अलग-अलग हिस्सों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच विगत 25 मई से ही नौ दिनों तक चलने वाले ‘नौतपा’ का दौर शुरू को चुका है, जो 3 जून तक जारी रहेगा. मौसम विज्ञान में इसे नवतपा के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान हीटवेब का खतरा बढ़ जाता है. मौसम विज्ञान के मुताबिक, नौतपा में सूर्य जितना तपेगा और जितनी अधिक गर्म हवाएं चलेंगी बारिश उतनी ही अच्छी होती है. नौतपा में जितनी अधिक गर्मी पड़ेगी, सेहत पर उसका उतना ही असर पड़ेगा. इस भीषण गर्मी के बाद भी यदि रोजाना घर से बाहर निकला आपकी मजबूरी है, तो आपको अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी है. जानिए नौतपा में आप अपनी सेहत को कैसे दुरुस्त रख सकते हैं.

आखिर क्या होता है नौतपा

हिंदू कैलेंडर के मुताबिक, इन दिनों सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है. इसके चलते भीषण गर्मी पड़ती है. सूर्य इस नक्षत्र में 15 दिनों तक रहता है, मगर शुरू के 9 दिन भीषण गर्मी पड़ती है. यही कारण है कि इन नौ दिनों को ‘नौतपा’के नाम से जाना जाता है. भारतीय मौसम विज्ञान (आइएमडी) की शब्दावली में भी इन 9 दिनों को नौतपा की संज्ञा दी गयी है. ऐसी मान्यता है कि इन 9 दिनों के दौरान सूर्य जितना अधिक तपेगा और जितनी अधिक लू चलेगी, मानसून में बारिश उतनी ही अच्छी होगी. साथ ही माना जाता है कि नौतपा किसानों के लिए काफी फायदेमंद होता है. इस दौरान भीषण गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से खेतों में घूमने-फिरने वाले कीट और कीड़े खुद ब खुद खत्म हो जाते हैं. लिहाजा यह खेती के लिए काफी बेहतर माना जाता है.

नौतपा में सेहत को ठीक रखने के लिए करें ये काम

पोषण से भरपूर आहार लें

नौतपा के दौरान शरीर को सेहतमंद रखने के लिए अपने खानपान पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है. इस मौसम में ठंडी तासीर वाली चीजें जैसे-तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी, गुलाब की पंखुड़ियों का जैम यानी गुलकंद, तोरई एवं प्याज और दुग्ध उत्पाद जैसे दही, मक्खन आदि का सेवन करना चाहिए. ये सभी चीजें आपके शरीर को गर्मी से लड़ने में मदद करती हैं. इसके साथ ही भूलकर भी खाली पेट घर से न निकलें. खाली पेट घर से बाहर निकलने पर लू लगने का खतरा अधिक रहता है.

बॉडी को हाइड्रेट रखें

नौतपा के दौरान शरीर को पानी की जरूरत ज्यादा पड़ती है. इस मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखें. इसके लिए आप नेचुरल ड्रिंक्स जैसे नारियल का डाभ, लेमन वाटर, छाछ, जलजीरा, आमपन्ना, बेल का शरबत व ग्रीन टी का सेवन कर सकते हैं. साथ ही पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी जरूरी है, क्योंकि इससे शरीर पर गर्मी का प्रभाव कम हो जाता है.

Also Read :Best Summer Foods: शरीर की गर्मी शांत करने के लिए खाएं ये 5 चीजें

धूप में शरीर को कवर कर बाहर निकलें

नौतपा के समय काफी तेज धूप निकलती है. इस मौसम में अपने शरीर को धूप के संपर्क में आने से बचाएं. धूप में निकलने से पहले आंखों की सेहत के लिए अच्छी क्वालिटी का सनग्लास पहनें. इसके अलावा सिर और चेहरे को धूप से बचाने के लिए गमछा या टोपी पहनें. साथ ही यूवी किरणों से बचने के लिए फुल बाजू का पकड़ा पहनें, जिससे हाथों पर धूप का असर कम पड़े. वहीं, गर्दन को स्कार्फ की सहायता से कवर करके रखें.

सूती के ढीले कपड़े पहनें

नौतपा के दौरान चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए कॉटन जैसे मुलायम और ढीले-ढाले कपड़े पहनें. सूती कपड़ा पसीने को सोखने में मदद करता है. साथ ही ढीले-ढाले कपड़े होने से हवा शरीर तक आसानी से पहुंचती है, जिससे पूरा शरीर ठंडा रहता है. सूती कपड़े बॉडी को सन टैनिंग से भी रक्षा करते हैं. साथ ही सूती कपड़ा पहनने से शरीर पर गर्मी का असर कम पड़ता है.

हीटस्ट्रोक से सावधान रहें

नौतपा के दौरान हीटवेब का असर ज्यादा रहता है. इस मौसम में हीट स्ट्रोक का सबसे अधिक खतरा रहता है. अगर इस मौसम में सतर्कता नहीं बरती गयी, तो हीटस्ट्रोक जानलेवा साबित हो सकता है. यदि आप हीटस्ट्रोक के लक्षणों का अनुभव करते हैं, तो अपने पैरों के तलवों पर प्याज का रस लगाएं या कुचले हुए प्याज को रगड़ें. स्थिति बिगड़ने पर तुरंत स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय लें.

हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाएं

प्राचीन समय की परंपरा के अनुसार, नौतपा के दौरान महिलाएं अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाती थीं, क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी होती है. साथ ही सिर पर मेहंदी या चंदन का लेप लगाना भी लाभदायक साबित हो सकता है. इनमें कूलिंग प्रॉपर्टीज पायी जाती है, इस प्रकार ये हाथ एवं पैरों के तलवे से हीट को बाहर की ओर खींचने में मदद करते हैं.

इस मौसम में इन चीचें से रखें परहेज

गर्मियों के मौसम का पाचन तंत्र पर अधिक असर पड़ता है. ऐसे में इस मौसम में खुद को सेहतमंद बनाये रखने के लिए हेल्दी और जल्दी पचने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए. नौतपा के दौरान ऑयली और मसालेदार खाने से परहेज करना चाहिए. भोजन में मिर्च का कम इस्तेमाल करें. गर्मी के मौसम में गरम तासीर वाली चीजों का सेवन करने से परहेज करें. बासी भोजन न खाएं साथ ही प्रयाप्त मात्रा में साफ पानी पिएं.

ज्यादा ठंडे पानी से बचें

गर्मियों में अधिकांश लोग ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं. हालांकि, बर्फ या फ्रिज में रखा ठंडा पानी पीने से परहेज करना चाहिए. अगर आप ठंडा पानी पीना चाहते हैं, तो इस मौसम में बर्फ या फ्रिज का पानी पीने की बजाय मिट्टी के घड़े में रखा पानी पीना सेहत के लिए फायदेमंद है. घड़े में रखा पानी पीने से न केवल ठंडक का अहसास होता है, बल्कि इसका स्वाद भी काफी अच्छा लगता है. इसीलिए गर्मी के मौसम में घड़े का पानी सेहत के लिए काफी लाभकारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें