14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amitabh Bachchan पहनते हैं लाखों का सूट, कलेक्शन और कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

#80saalbemisaalbachchan बिग बी का स्टाइल और लुक सबसे हटकर और एलिगेंट होता है. वैसे देखा जाए तो अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनालिटी को बरकरार रखने के लिए लाखों रूपए से ज्यादा खर्च करते हैं.

#80saalbemisaalbachchan : बॉलीवुड के सुपरस्टार में शुमार अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को जन्मदिन है. अमिताभ बच्चन मंगलवार को अपना 80वां जन्मदिन मनाएंगे. महानायक के जन्मदिन का फैन्स को हमेशा इंतजार रहता है. कई लोग उनके स्टाइल को फॉलो भी करते हैं. बिग बी का स्टाइल और लुक सबसे हटकर और एलिगेंट होता है. वैसे देखा जाए तो अमिताभ बच्चन अपनी पर्सनालिटी को बरकरार रखने के लिए लाखों रूपए से ज्यादा खर्च करते हैं.

केबीसी में अमिताभ बच्चन का लुक 

बात करें केबीसी की तो अभी 14वां (KBC 14) सीजन चल रहा है. शो को लेकर फैंस में हमेशा एक्साइटमेंट रहता है. हर बार शो में कुछ न कुछ बदलाव जरूर होते हैं लेकिन कुछ चीजें हैं जो हमेशा पहले की तरह ही रहती है, उनमें से सबसे खास है अमिताभ बच्चन का लुक और अपियरेंस.

Undefined
Amitabh bachchan पहनते हैं लाखों का सूट, कलेक्शन और कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश 2
लुक को लेकर कितना मेहनत करते हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन कई बार सेट पर चल रही शूट‍िंग से अपना लुक सोशल मीडिया पर साझा भी किया है. इनमें अमिताभ हर बार सूट, ब्लेजर, टाई, फॉर्मल स्कार्फ, ब्रूच पिन लगाए पूरे परफेक्ट गेटअप में हमेशा नजर आते हैं. इसके लिए उन्हें मेहनत के साथ-साथ बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ती है. अमिताभ के इस स्पेशल गेटअप की कीमत लाखों रुपए बताए जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ के हर एपिसोड में उनके वार्डरोब की कीमत 10 लाख रुपए होती है.

सूट के बटन और कपड़े इटली से किया जाता है इंपोर्ट

शो में अमिताभ की स्टाइलिस्ट और लुक के वैसे तो सभी दीवाने हैं. इसे लेकर कई लोगों ने उनकी तारीफ भी की है. इससे पहले प्रिया पाट‍िल ने भी कहा था कि थ्री पीस सूट का आईड‍िया नया है. ब्रूच पिन्स का आइड‍िया अमिताभ जी ने ही दिया था. ये आइड‍िया प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की रॉयल वेड‍िंग (Royal Wedding) से आया था. बता दें कि अमिताभ के सूट का कपड़ा इटली से मंगाया जाता है क्योंकि बिग बी को 120 थ्रेड काउंट वाले कपड़े पसंद आते हैं. यहां तक क‍ि सूट के बटन्स भी इंपोर्टेड होते हैं.

बिग बी को पंसद हैं डार्क कलर्स

अमिताभ की पसंद के बारे में प्रिया ने कहा था कि बिग बी को क्लास‍िक लुक बेहद पसंद है और शो में यह पर्फेक्ट बैठता है. बताया गया कि उन्हें ब्लैक-वाइन जैसे डीप कलर्स के कपड़े बेहद पसंद है और इन कपड़ों में अमिताभ वाकई हैंडसम नजर आते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें