इस सर्दी बैड कोलेस्ट्रॉल करें कम, डेली डाइट में शामिल करें ये मौसमी सब्जियां

Meenakshi Rai

पालक विटामिन, खनिज, और फाइबर से भरपूर होता है और इसमें मौजूद फाइबर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकती है. इसमें प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स होता है जो ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं

Spinach rich in vitamins, minerals, fiber | UNSPLASH

पालक

मीठे आलू यानी शकरकंद में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, खासकर छिलके सहित खाने पर.इसमें बीटा-कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सिडेंट्स हृदय स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं और फाइबर कोलेस्ट्रॉल कम करने में मदद कर सकती है.

Antioxidants like beta-carotene | UNSPLASH

शकरकंद

फूलगोभी में कोलेस्ट्रॉल-कम करने वाले असरदार यौगिक होते हैं और यह फाइबर का अच्छा स्रोत है जो कोलेस्ट्रॉल मैनेज करने में सहायक है.

Effective cholesterol-lowering compounds | UNSPLASH

फूलगोभी

घुलनशील फाइबर और बीटा-कैरोटीन से भरपूर गाजर कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद कर सकते हैं. इसमें मौजूद बीटा-कैरोटीन एंटीऑक्सिडेंट हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है.

Soluble fiber and beta-carotene | UNSPLASH

गाजर

ब्रोकोली में फाइबर और एंटीऑक्सिडेंट की अच्छी मात्रा होती है और इसमें ऐसे यौगिक होते हैं जो खराब कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने में मदद कर सकते हैं. यह हृदय स्वास्थ्य के लिए उत्तम आहार है.

Fiber and Antioxidants in Broccoli | UNSPLASH

ब्रोकोली

चुकंदर ब्लड प्रेशर कंट्रोल में मदद करता है,इसमें नाइट्रेट होते हैं, जो निम्न रक्तचाप और रक्त वाहिका कार्य में सुधार में योगदान दे सकते हैं।

Beetroot helps in blood pressure control | UNSPLASH

चुकंदर

शलजम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर सब्जी है. इसमें मौजूद क्वेरसेटिन, टोकोफ़ेरॉल, एस्कॉर्बिक एसिड और बीटा-कैरोटीन एलडीएल को तोड़ने में मदद कर सकते हैं. इससे शरीर में एलडीएल का स्तर कम हो सकता है.

Turnip Antioxidant Rich Vegetable | UNSPLASH

शलजम

भारतीय खाना पकाने में लहसुन का कई चीजों में इस्तेमाल होता है. रोज लहसुन खाने से "खराब" एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को 9 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है.

Garlic reduced "bad" LDL cholesterol | UNSPLASH

लहसुन

मूली में कैलोरी कम और फाइबर अधिक होता है. इसका सेवन करने से पाचन बेहतर हो सकता है और कोलेस्ट्रॉल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

Radish less calories more fiber | UNSPLASH

मूली

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/improve-health-with-orange-in-winter-skin-remain-young-along-with-weight-control-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">इसे भी पढ़ें </span></a>

RegularExercise And Healthy Lifestyle | UNSPLASH

नियमित व्यायाम और स्वस्थ जीवनशैली