New Year Eve में घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट स्नैक्स, कम खर्च में पार्टी में लगेगा चार चांद

Prabhat Khabar Digital Desk

नया साल 2024 अब बस शुरू ही होने वाला है. <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/new-year">नए साल</a> को लेकर हर तरफ जश्न की तैयारी होने लगी है. आपके लिए ऐसे 10 चुनिंदा स्नैक्स की सूची जो बढ़ाएगी पार्टी का स्वाद.

| unsplash

स्नैक्स में पिज्जा रखना है, तो ब्रेड पिज्जा ट्राई करना बेहतर एक बेहतर ऑप्शन है. इसके लिए आपको ब्राउन या मल्टीग्रेड ब्रेड का इस्तेमाल करना होगा. इसके अलावा सॉस, सब्जियां और लो फैट चीजें चीज तैयार रखें.

ब्रेड पिज्जा | unsplash

ब्रेड पिज्जा

अपनी पसंदीदा सब्जी को टॉपिंग के लिए काट कर रख लें. ब्रेड पर सॉस, सब्जियां और लो फैट चीज डालें .ओवन में पकाने के लिए रख दें. आपका ब्रेड पिज्जा तैयार मिलेगा.

ब्रेड पिज्जा | unsplash

ऐसे करें तैयार

मीठे में रखने के लिए ओरियो ब्राउन एक बेहतर ऑप्शन है. इसके लिए 1 बड़ा पैकेट ओरियो ब्राउन बिस्किट, 4-5 कोई और बिस्किट,चॉकलेट सिरप,बेकिंग पाउडर, चीनी, दूध और 1 कप कटे हुए मेवे ब्राउनी रख लें.

ओरियो ब्राउन | unsplash

ओरियो ब्राउन

ओरियो ब्राउन बनाने के लिए सारे बिस्कुट को मिक्सर ग्राइंडर में मिक्स करें. मिक्सचर में 5 चम्मचचॉकलेट सिरप और दूध डालकर मिला लें. घोल को बेकिंग पाउडर और सोडा डालकर इसे गाढ़ा करें. केक टिन में मिश्रण डालकर पका लें. पकने के बाद चॉकलेट सिरप डालकर सर्व करें.

ओरियो ब्राउन | unsplash

ये है विधि

पनीर टिक्का पार्टी के लिए हेल्दी के साथ-साथ स्वादिष्ट ऑपशन है. पार्टी मूड में बनाने के लिए ये ऑप्शन आपके लिए सटीक है क्योंकि इसे झटपट बनाया जा सकता है.

पनीर टिक्का | unsplash

पनीर टिक्का

तैयार करने के लिए पनीर, प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर के बड़े-बड़े टुकड़े काटलें. सब्जी को हल्का तवे पर फ्राइ कर पनीर को टिक्का सॉस में लपेटे और तवे पर हल्का-हल्का सेंके. इसके बाद मिलाकर हल्का फ्राइ कर लें. इसे भी आप सकती हैं.

पनीर टिक्का | unsplash

ये है रेसिपी

पार्टी में स्वीट एड करने के लिए एप्पल पुडिंग भी एक बेहतर ऑप्शन है. यह मीठे में खाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. बनाने में आसान यह डिजर्ट बड़ो से लेकर बच्चों तक को काफी पसंद आता है.

सेव पुडिंग | unsplash

सेव पुडिंग

पुडिंग बनाने के लिए सेव को छिल लें. छिलने के बाद आप इसे गरम पानी मेंउबाल लें. इसमें अब क्रीम मिक्स कर पकने दे. फिर एक पैन में मक्खन पकाएं और गुड़ को पिघलने दें. इसके साथ इसमें ब्रेड के कुछ टुकड़े डाल मिला दें. इन सबों को एक साथ मिलाकर 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.

सेव पुडिंग | unsplash

2 घंटे में होगी तैयार

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/secret-santa-gift-ideas-on-christmas-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

पास्ता | unsplash

पास्ता