Anand Mahindra Motovational Twitter Video: देश के मशहूर बिजनसमैन और महिंद्रा एंड मंहिद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया. अपने एक इंस्पिरेशनल वीडियो (Anand Mahindra Twitter) को उन्होंने मंडे मोटिवेशन के रुप में पोस्ट किया है.
आनंद महिंद्रा ने इस वीडियो (Anand Mahindra inspirational video) में कैप्शन देते हुए लिखा, “चुनौतियों का सामना करते समय, इस छवि को देखना खुद को याद दिलाने का एक सही तरीका है कि जैसे हम जीवन की एक बहुत बड़ी योजना का हिस्सा हैं, वैसे ही हमारी मौजूदा समस्याएं भी इस ब्रह्मांड का एक छोटा सा हिस्सा हैं. अपने लॉन्ग टर्म गोल्स पर ध्यान केंद्रित करें #MondayMotivation (sic) “
When facing challenges, looking at this image is a perfect way to remind ourselves that just as we are a part of a much larger scheme of life, our immediate problems are also just a small part of this universe. Focus on your ‘taller’ & longer term goals… #MondayMotivation https://t.co/R13SCbjfiP
— anand mahindra (@anandmahindra) May 23, 2022
अमरदीप गुप्ता नामक एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए लिखा है, “सिकोइया के पेड़ों के बारे में एक दिलचस्प तथ्य यह है कि वे इतने लंबे हो जाते हैं. इन पेड़ों की जड़ें सभी उलझी हुई हैं और यही उन्हें लंबा होने देती हैं। साथ में वे लंबे हो जाते हैं, अपने रिश्ते और बंधन के कारण वो बढ़ रहे हैं.”
एक अन्य यूजर ने लिखा है “यदि आप कैलिफ़ोर्निया नहीं गए हैं, तो वहां के इस एवेन्यू पर जाएँ. यह काफी अच्छा अनुभव होगा.”
आनंद महिंद्रा उन चुनिंदा लोगों में से हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. राजनीतिक-सामाजिक मुद्दों पर भी अक्सर वह अपनी राय रखते हैं. रूस-यूक्रंन संघर्ष में भी उन्होंने बिना किसी देश का नाम लिए ट्वीट किया है कि शांति ही अंतिम उपाय हो सकती है. इससे पहले जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा पर भी उन्होंने निराशा जताई थी. मंहिद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने सोमवार को एक मोटिवेशनल वीडियो शेयर किया. अपने एक इंस्पिरेशनल वीडियो को उन्होंने मंडे मोटिवेशन के रुप में पोस्ट किया है.
कुछ दिनों पहले ही आनंद महिंद्रा ने मुंबई और उसके आस-पास सूर्यास्त की तस्वीरें शेयर करके सोशल मीडिया यूजर्स के बीच एक प्रवृत्ति को जन्म दिया. प्रवृत्ति तब शुरू हुई जब हर कोई जनवरी में बारिश के बाद मुंबई के शानदार साफ आसमान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था. जैसे ही मिस्टर महिंद्रा ने अलीबाग में ली गई सूर्यास्त की एक तस्वीर शेयर की, उनकी टाइमलाइन लोगों द्वारा खींची गई तस्वीरों को शेयर करने से भर गई.