अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ ‘रोका’, राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में पूरी हुई रस्म,देखें तस्वीरें

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी करने वाले हैं. दोनों का रोका सेरेमनी आज राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में आयोजित की गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2022 3:41 PM
undefined
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ 'रोका', राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में पूरी हुई रस्म,देखें तस्वीरें 5

बिजनेस टाइकून और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने गुरुवार को राधिका मर्चेंट से सगाई की. इस जोड़े ने राजस्थान में श्रीनाथजी मंदिर का दौरा किया जहां उनका ‘रोका’ समारोह आयोजित किया गया था. तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ 'रोका', राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में पूरी हुई रस्म,देखें तस्वीरें 6

यह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की फाइल फोटो है. बता दें कि रिलायंस प्रमुख मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे हैं. अनंत अंबानी की सगाई बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हुई है. बहुत जल्द दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले अनंत और राधिका की रोका सेरेमनी की गई है. अनंत अंबानी ने यूएसए में ब्राउन यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वे रिलायंस इंडस्ट्रीज में जियो प्लेटफॉर्म्स और रिलायंस रिटेल वेंचर्स के बोर्ड में सदस्य के रूप में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. वह वर्तमान में आरआईएल के एनर्जी बिजनेस का नेतृत्व कर रहे हैं.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ 'रोका', राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में पूरी हुई रस्म,देखें तस्वीरें 7

राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर पहुंचे अनंत अंबानी की तस्वीरें सामने आई हैं. कपल की रोका सेरेमनी की पहली तस्वीर ऑनलाइन सामने आई है. रोका समारोह राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ. अनंत और राधिका की शादी कब होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हुआ 'रोका', राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में पूरी हुई रस्म,देखें तस्वीरें 8

अनंत और राधिका एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं. राधिका अंबानी परिवार के हर इवेंट में नजर आती हैं. अब बहुत जल्द वह अंबानी परिवार की छोटी बहू बनेंगी. अनंत और राधिका के रोका के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर परिमल नाथवानी ने ट्वीट कर दोनों को बधाई दी है. राधिका मर्चेंट ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है. राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं.

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट एक-दूसरे को बचपन से जानते हैं. साल 2018 में इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. राधिका एक प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर भी हैं. इस साल जून में अंबानी परिवार ने अपनी होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के लिए अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था. इस मौके पर बॉलीवुड के जाने-माने सितारे मौजूद रहे. इवेंट से राधिका के क्लासिकल डांस करते हुए कई वीडियो सामने आए, जिन्हें लोगों ने खूब सराहा था.

Next Article

Exit mobile version