Anant Ambani Pre-Wedding: ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए जामनगर तैयार, मेहमानों के लिए ऐसा होगा इंतजाम

Anant Ambani pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. चार्टर्ड फ्लाइट्स भी गुजरात के जामनगर की ओर उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जश्न का यह माहौल मार्च महीने के पहले वीकेंड से ही शुरू हो जाने वाली हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस से पहले ही […]

By Saurabh Poddar | February 24, 2024 5:11 PM

Anant Ambani pre-Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स की तैयारियां पूरी हो गयी हैं. चार्टर्ड फ्लाइट्स भी गुजरात के जामनगर की ओर उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जश्न का यह माहौल मार्च महीने के पहले वीकेंड से ही शुरू हो जाने वाली हैं. प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस से पहले ही सभी मेहमानों को एक नौ पेज का इनविटेशन कार्ड मिल चुका है जिसमें प्रोग्राम और प्रोग्राम से जुड़ी सभी डीटेल्स दी गयी हैं. इस इनविटेशन में मेहमानों को ट्रैवल से भी जुड़ी सभी जानकारियां दी गयी हैं.

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन

इकनोमिक टाइम्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी इसी साल जुलाई के महीने में राधिका मर्चेंट के साथ विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं. लेकिन, जो जश्न की तैयारियां हैं वह अगले महीने से ही शुरू हो जाने वाली है. सभी प्रोग्राम्स से जुड़ी जानकारियां मार्च के महीने में हमारे सामने आ जाएंगी. अनंत और राधिका की शादी का थीम जंगल पर बेस्ड है और इस प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के दौरान मेला रूज बॉल, एवरलैंड में एक शाम, टस्कर टेल्स की सैर के साथ शुरू होगा.

यहां होगा प्रोग्राम का आयोजन

सामने आयी जानकारी के मुताबिक़, इन सभी प्रोग्राम्स का आयोजन जामनगर में मौजूद रिलायंस ग्रीन्स काम्प्लेक्स में किया जाएगा. यहां पर करीबन 10 मिलियन पेड़-पौधे हैं और केवल यहीं नहीं, यहां पर सबसे बड़े आम के बागान भी मौजूद हैं. अनंत अंबानी ने इस जगह को बचाये गए जानवरों के लिए एक सुरक्षित जगह बनाया है और इस जगह का उनके दिल में एक अलग स्थान मौजूद है. फैरीटेल सेलिब्रेशंस के शुरू होते ही जामनगर पूरी तरह से त्यार हो चुका है हजारों वीआईपी गेस्ट्स का स्वागत करने के लिए. इस इनविटेशन में मुंबई/ दिल्ली से फ्लाइट्स को निर्दिष्ट किया गया है जो 1 मार्च को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच अवेलेबल होंगी. सामने आयी जानकारी के अनुसार जो पहली पार्टी होगी वह शुक्रवार से शुरू होगी और इसका भी एक अलग और एलिगेंट ड्रेस कोड होगा.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: ‘लगन लखवानु’ में राधिका ने पहना जरी वाला लहंगा, सिंपल लुक में परी जैसी दिखीं: Anant Ambani Pre-Wedding: ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए जामनगर तैयार, मेहमानों के लिए ऐसा होगा इंतजाम

कैसा होगा इवेंट का दूसरा दिन

इवेंट का जो दूसरा दिन होगा उसका थीम ‘अ वॉक ऑन दी वाइल्ड साइड’ होगा. इस दौरान गेस्ट्स जो ड्रेस पहनेंगे वह भी जंगल फीवर पर ही बेस्ड होगा. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें जो अंबानी परिवार है उनका जंगल सफारी के प्रति एक अलग लगाव है. वहीं, साउथ अफ्रीका का क्रूगर नेशनल पार्क उनका पसंदीदा हॉलिडे स्पॉट भी है. कथित तौर पर जामनगर में बचाए गए जानवरों का सबसे बड़ा चिड़ियाघर है और संभावना है कि मेहमान यहीं भ्रमण करेंगे. हालांकि, दूसरे की रात ‘मेला’ रूज नाइट के लिए रिजर्व्ड है, इस दौरान इस दौरान सभी गेस्ट के लिए जो ड्रेस कोड होगा वह डैज़लिंग देसी रोमांस पर बेस्ड होगा और यह इस बात की गारंटी देता है कि जितने भी सेलिब्रिटी होंगे वे इस दौरान अपना सबसे रोमांटिक और ग्लैमरस साइड सामने रखेंगे.

इवेंट के तीसरे दिन होंगी ये चीजें

इवेंट का तीसरा दिन यानी कि मार्च 3 का एजेंडा ‘तस्कर टेल्स’ है. शायद यह रिलायंस ग्रीन्स में बचाए गए हाथियों पर बेस्ड एक नाटक है. इस समय के दौरान गेस्ट ‘कैजुअल चिक’ का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस इवेंट के बाद ‘हस्ताक्षर’ आता है, जिसका ड्रेस कोड ‘हेरिटेज इंडियन’ रखा गया है. सामने आयी जानकारी के अनुसार इनविटेशन में ड्रेस के मूड बोर्ड शामिल किए गए हैं जिनका इस्तेमाल गेस्ट्स रिफरेन्स के रूप में कर सकते हैं और एक्सोटिक एक्सट्रावगांजा वीकेंड के दौरान अपने वार्डरोब में मदद के लिए अपेक्षित मौसम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Anant Ambani wedding guestlist : मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्‌स भी शामिल होंगे अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी में: Anant Ambani Pre-Wedding: ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए जामनगर तैयार, मेहमानों के लिए ऐसा होगा इंतजाम

Next Article

Exit mobile version