Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अन्न सेवा के साथ शुरू हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. कपल्स के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरुआत अन्न सेवा के साथ हो चुकी हैं.

By Saurabh Poddar | March 1, 2024 9:52 AM

Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी जल्द ही होने वाली हैं जिसकी तैयारियां अभी से ही होने लगी हैं. बता दें कि अनंत अंबानी रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं वहीं राधिका मर्चेंट इंडियन बिजनेस मेन विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. इन दोनों के प्री वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत अन्न सेवा के साथ हो गयी है. अन्न सेवा के दौरान कुल 51,000 लोगों को भोजन कराया गया.

अन्न सेवा से शुरुआत हुई प्री वेडिंग फंक्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग की शुरुआत हो चुकी हैं. इसकी शुरुआत अन्न सेवा से की गई जिसका आयोजन गुजरात के जामनगर रिलायंस टाउनशिप के पास स्थित जोगवाड गांव में किया गया. कार्यक्रम में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट और अन्य परिवार के सदस्यों ने गांव के लोगों को ट्रेडिशनल गुजराती भोजन परोसा. इस अन्न सेवा में कुल 51,000 लोगों को भोजन कराया गया साथ ही ये कार्यक्रम अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही चलता रहेगा. बता दें कार्यक्रम में अनंत अंबानी, मुकेश अंबानी साथ ही राधिका मर्चेंट की नानी, उनके माता-पिता विरेन मर्चेंट और शैला मर्चेंट भी शामिल रहे.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: 3 दिन में बिना रिपीट के मेहमानों को परोसे जाएंगे 2500 लजीज डिश: Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अन्न सेवा के साथ शुरू हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी

ट्रेडिशनल फोक म्यूजिक का गेस्ट ने लिया आनंद

अन्न सेवा के साथ- साथ ट्रेडिशनल फोक म्यूजिक का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. कार्यक्रम में फेमस गुजराती सिंगर कीर्तिदान गढ़वी ने अपने गानों से लोगों का दिल जीता. साथ ही भारतीय कल्चर को दर्शाने के लिए गुजरात के कच्छ और लालपुर से आई महिला शिल्प द्वारा बनाएं गए शिल्पकारी स्कार्फ भी गेस्ट को दिए गए.

रिलायंस फाउंडेशन ने की महिला कारीगरों ने की तारीफ

रिलायंस फाउंडेशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जहां गुजरात की महिला शिल्प अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी के लिए बहुत ही खूबसूरत बंधनी स्कार्फ बना रहीं हैं. वीडियो में रिलायंस फाउंडेशन की फाउन्डर और चेयरपर्सन नीता अंबानी महिला कारीगरों से बात की और पोस्ट के कैप्शन में लिखा ‘ये महिलाएं शिल्प में शिल्पकारी में पूरी दिलों जान से मेहनत करती हैं साथ ही सदियों पुरानी तकनीकों को संजो कर रखती हैं. ये महिलायें इस बात की कोशिश करती हैं वे इस धरती जितनी प्राचीन कहानियां हैं उनमें जान डाल दें’.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: हर रस्म की यूनिक थीम, म्यूजिक और डांस के साथ ऐसा होगा आयोजन

लाइव अपडेट

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में भाग लेने के बाद रवाना हुईं पॉप स्टार रिहाना

पॉप स्टार रिहाना अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग समारोह में भाग लेने के बाद जामनगर से रवाना हो चुकीं हैं जिसका वीडियो सामने आया है.

प्री-वेडिंग समारोह में सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी पहुंचे

गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय प्री-वेडिंग समारोह में सद्गुरु जग्गी वासुदेव भी पहुंचे हैं जिनकी तस्वीर न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी की है.

सजकर तैयार हुआ जामनगर, सिक्योरिटी को लेकर खास व्यवस्था

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग के लिए जामनगर सजकर तैयार है, खूबसूरत डेकोरेशन की तस्वीरें अब सामने आने लगी हैं, साथ ही सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं.

<div id="liveblog-codeblock-identifier-HTML<blockquote-class="instagram-media"-data-instgrm-captioned-data-instgrm-permalink="https://www.instagram.com/reel/C39Mk-rhUfK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"-data-instgrm-version="14"-style="-background:fff;-border:0;-border-radius:3px;-box-shadow:0-0-1px-0-rgba(0,0,0,0.5),0-1px-10px-0-rgba(0,0,0,0.15);-margin:-1px;-max-width:540px;-min-width:326px;-padding:0;-width:99.375%;-width:-webkit-calc(100%---2px);-width:calc(100%---2px);">-<a-href="https://www.instagram.com/reel/C39Mk-rhUfK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"-style="-background:ffffff;-line-height:0;-padding:0-0;-text-align:center;-text-decoration:none;-width:100%;"-target="_blank">--<div-style="background-color:-f4f4f4;-border-radius:-50%;-flex-grow:-0;-height:-40px;-margin-right:-14px;-width:-40px;">
--<div-style="-background-color:-f4f4f4;-border-radius:-4px;-flex-grow:-0;-height:-14px;-margin-bottom:-6px;-width:-100px;">
-<div-style="-background-color:-f4f4f4;-border-radius:-4px;-flex-grow:-0;-height:-14px;-width:-60px;">
-<g-transform="translate(-511.000000,--20.000000)"-fill="000000">-<div-style="-color:3897f0;-font-family:Arial,sans-serif;-font-size:14px;-font-style:normal;-font-weight:550;-line-height:18px;">View-this-post-on-Instagram-
-<div-style="background-color:-f4f4f4;-border-radius:-50%;-height:-12.5px;-width:-12.5px;-transform:-translateX(0px)-translateY(7px);">
-<div-style="background-color:-f4f4f4;-height:-12.5px;-transform:-rotate(-45deg)-translateX(3px)-translateY(1px);-width:-12.5px;-flex-grow:-0;-margin-right:-14px;-margin-left:-2px;">-<div-style="background-color:-f4f4f4;-border-radius:-50%;-height:-12.5px;-width:-12.5px;-transform:-translateX(9px)-translateY(-18px);">-<div-style="-background-color:-f4f4f4;-border-radius:-50%;-flex-grow:-0;-height:-20px;-width:-20px;">-<div-style="-width:-0;-height:-0;-border-top:-2px-solid-transparent;-border-left:-6px-solid-f4f4f4;-border-bottom:-2px-solid-transparent;-transform:-translateX(16px)-translateY(-4px)-rotate(30deg)">-<div-style="-width:-0px;-border-top:-8px-solid-f4f4f4;-border-right:-8px-solid-transparent;-transform:-translateY(16px);">-<div-style="-background-color:-f4f4f4;-flex-grow:-0;-height:-12px;-width:-16px;-transform:-translateY(-4px);">-<div-style="-width:-0;-height:-0;-border-top:-8px-solid-f4f4f4;-border-left:-8px-solid-transparent;-transform:-translateY(-4px)-translateX(8px);">--<div-style="-background-color:-f4f4f4;-border-radius:-4px;-flex-grow:-0;-height:-14px;-margin-bottom:-6px;-width:-224px;">-<div-style="-background-color:-f4f4f4;-border-radius:-4px;-flex-grow:-0;-height:-14px;-width:-144px;"><p-style="-color:c9c8cd;-font-family:Arial,sans-serif;-font-size:14px;-line-height:17px;-margin-bottom:0;-margin-top:8px;-overflow:hidden;-padding:8px-0-7px;-text-align:center;-text-overflow:ellipsis;-white-space:nowrap;"><a-href="https://www.instagram.com/reel/C39Mk-rhUfK/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"-style="-color:c9c8cd;-font-family:Arial,sans-serif;-font-size:14px;-font-style:normal;-font-weight:normal;-line-height:17px;-text-decoration:none;"-target="_blank">A-post-shared-by-Viral-Bhayani-(@viralbhayani)-">

Next Article

Exit mobile version