19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने अपने प्री वेडिंग सेरेमनी में मेहमानों को एक नौ पन्नों की इवेंट गाइडलाइन दिया है. जानें क्या हैं अंबानी वेडिंग के खास गाइडलाइन्स.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. 1 से 3 मार्च तक जामनगर में अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी है और इस मौके पर उन्होंने अपने मेहमानों को एक नौ पन्नों की इवेंट गाइडलाइन के साथ-साथ हर दिन के लिए ड्रेस कोड भी भेजा है. जानें क्या हैं अंबानी वेडिंग के खास गाइडलाइन्स.

Image4 1
Anant ambani-radhika merchant wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम 9

अंबानी वेडिंग में खास तौर पर हर रात का जश्न अलग-अलग थीम पर आधारित है. पहले दिन का थीम है “एन इवनिंग इन एवरलैंड”, जिसका ड्रेस कोड है “एलिगेंट कॉकटेल”.

Qwerryty14455723444472344464 1
Anant ambani-radhika merchant wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम 10

अंबानी वेडिंग के दूसरे दिन के लिए ड्रेस कोड है “जंगल फीवर” और इस दिन का थीम है “ए वॉक ऑन द वाइल्डसाइड”. यह इवेंट जामनगर में अंबानी परिवार के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में आयोजित किया जाएगा.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: “लगन लखवानु” से हुई अनंत-राधिका के शादी के रस्मों की शुरुआत, जानें क्या है ये खास परंपरा: Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम
Image44344
Anant ambani-radhika merchant wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम 11

शाम में मेहमान अपने सफारी-थीम वाले ऑउटफिट को बदल कर “मेला रूज” के लिए अधिक सुंदर कपड़ों के पहन सकते हैं. इसके लिए ड्रेस कोड “चमकदार देसी रोमांस” है जिसमें गेस्ट ट्रेडिशनल साउथ एशियाई कपड़े पहन सकते हैं.

Image4434
Anant ambani-radhika merchant wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम 12

प्री वेडिंग सेरेमनी के अंतिम दिन दो कार्यक्रम का आयोजन होगा जिनमें पहले इवेंट का नाम है “टस्कर ट्रेल्स” जिसमें ड्रेस कोड है “कैज़ुअल शिक”. इस इवेंट में मेहमानों को जामनगर शहर की खूबसूरती को अनुभव करने का भी मौका मिलेगा.

Anant Ambani Pre-Wedding: ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए जामनगर तैयार, मेहमानों में लिए ऐसा होगा इंतजाम: Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम
Image443
Anant ambani-radhika merchant wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम 13

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी के अंतिम पार्टी का नाम है “हस्ताक्षर” जिसमें सारे मेहमानों को इंडियनवेयर पहनकर इस जश्न में शामिल होना है.

Image443444
Anant ambani-radhika merchant wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम 14

बता दें कि गाइड में मेहमानों को ड्रेस कोड बताया तो गया है, पर उनके पास यह भी ऑप्शन है कि वह अपने सुविधानुसार कपड़े पहन सकें जिससे वह इस अनुभव का भरपूर आनंद ले सकें ताकि यह अनुभव उनके लिए एक अच्छी याद बनकर रह जाए.

Qwerryty14455 2
Anant ambani-radhika merchant wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम 15

अनंत-राधिका के वेडिंग इवेंट्स में बहुत सारे जाने-माने सेलेब्रिटीज को बुलाया गया है जिसमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, अलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जोहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं, इसके अलावा इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना इस प्री-वेडिंग इवेंट में एक खास परफॉर्मेंस देने वाली है.

Image44
Anant ambani-radhika merchant wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम 16
Anant Ambani wedding guestlist : मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्‌स भी शामिल होंगे अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी में: Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अंबानी परिवार के मेहमानों का ये होगा ड्रेसकोड, हर रस्म के लिए चुनी गई है एक अनोखी थीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें