15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: हर रस्म की यूनिक थीम, म्यूजिक और डांस के साथ ऐसा होगा आयोजन

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इसके लिए सभी गेस्ट्स को नौ पन्नों की गाईडलाईन भी जारी की गयी है. चलिए प्रोग्राम से जुड़ी सभी डीटेल्स जानते हैं.

Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट कुछ ही दिनों के अंदर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मार्च के 1 तारीख से लेकर 3 तारीख के बीच उनके प्री वेडिंग सरेमनी का आयोजन किया जाने वाला है. यह स्पेशल प्रोग्राम का आयोजन गुजरात के जामनगर में किया जाने वाला है. सामने आयी जानकारी के अनुसार इवेंट से जुड़े डीटेल्स सभी गेस्ट्स को भेज दिया गया है. यह एक 9 पन्नों की गाइडलाइन के रूप में है और इसी में गेस्ट्स को किस दिन किस तरह का ड्रेस पहनना है इस बात की जानकारी दी गयी है. तो चलिए प्री वेडिंग सेरेमनी से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट प्री वेडिंग सरेमनी

हॉलीवुड और बॉलीवुड सिंगर्स होंगे इवेंट में शामिल

जैसा कि हमने आपको बताया कि, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की यह प्री वेडिंग सेरेमनी तीन दिनों की होगी जिस दौरान कई तरह के इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा. सामने आयी जानकारी के अनुसार प्री वेडिंग इवेंट के दौरान कई बॉलीवुड और हॉलीवुड सिंगर्स भी परफॉर्म करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की अगर माने तो इवेंट के दौरान बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरिजित सिंह और हॉलीवुड की रिहाना परफॉर्म करने वाले हैं, इनके अलावा बॉलीवुड की बहुचर्चित जोड़ी अजय अतुल और मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी इवेंट के दौरान अपने सुरों से जलवा बिखेरने वाले हैं.

कई तरह के अन्य इवेंट्स का भी होगा आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 1 से 3 मार्च तक होने वाले अनंत और राधिका के प्री वेडिंग सेरेमनी में म्यूजिक, डांस, कार्निवल और विजुअल आर्टिस्ट्री शामिल होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक खास सरप्राइज परफॉर्मेंस भी होगी. तीन दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी के गेस्ट्स में भारतीय व्यापार जगत के दिग्गजों के साथ-साथ खेल जगत की हस्तियां, फिल्मी सितारे और अन्य इंडस्ट्री की हस्तियों के शामिल होने की भी संभावना है.

प्री वेडिंग में शामिल हो सकते हैं ये दिग्गज

सामने आयी जानकारी के अनुसार वीआईपी गेस्ट लिस्ट में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, मॉर्गन स्टेनली के सीईओ टेड पिक, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगर, ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक, एडनॉक के सीईओ सुल्तान अहमद अल जाबेर और ईएल रोथ्सचाइल्ड के अध्यक्ष लिन फॉरेस्टर डी रोथ्सचाइल्ड के शामिल होने की भी संभावना है.

बॉलीवुड के ये सितारे भी हो सकते हैं शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनंत-राधिका के वेडिंग इवेंट्स में बहुत सारे जाने-माने सेलेब्रिटीज को बुलाया गया है जिसमें बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, अलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जोहर, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर जैसे नाम शामिल हैं.

हर दिन का होगा अलग ड्रेस कोड

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग सेरेमनी के दौरान तीनों दिन के लिए अलग-अलग थीम रखा गया है. दिन के हिसाब से सभी गेस्ट्स को अलग-अलग ड्रेस कोड भी दिया गया है. प्रोग्राम का जो आखिरी दिन होगा उसका थीम ‘हस्ताक्षर’ रखा गया है. इस दौरान सभी गेस्ट इंडियनवियर पहनेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें