18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Ambani wedding: क्या जस्टिन बीबर को अपने परफॉरमेंस के लिए मिलेंगे 83 करोड़ ?

Anant Ambani wedding: अनंत अंबानी की शादी की तैयारियां अब और तेजी से शुरू हो गई हैं. इसी बीच उनकी संगीत में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन बीबर को बुलाया गया है, जानिए इस कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए वो कितनी राशि ले रहे हैं.

Anant Ambani wedding: सुपरस्टार जस्टिन बीबर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत समारोह में प्रस्तुति देने वाले हैं. पॉप सुपरस्टार उन सुपरस्टार की लंबी सूची में शामिल हैं, जिन्हें अंबानी परिवार ने पिछले कुछ महीनों में अपने प्री-वेडिंग समारोहों में मुख्य आकर्षण के रूप में शामिल किया है. माना जा रहा है कि इस शुक्रवार को मुंबई में एक निजी प्रस्तुति के लिए जस्टिन 10 मिलियन डॉलर यानि की 83 करोड़ रुपए लेकर जाएंगे. संगीत सेरेमनी में जस्टिन बीबर के साथ इंडियन रैपर भी अपना परफॉरमेंस देने वाले हैं.

रिहाना को मिले थे 74 करोड़ 

गुजरात के जामनगर में हुए अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए मसहूर संगीतकार रिहाना को 74 करोड़ रुपये मिले थे. इस रिकार्ड को तोड़ते हुए अब जस्टिन बीबर को 83 करोड़ रुपए दिए जाने की बात कही जा रही है.

Also read: Anant Ambani’s wedding: अनंत अंबानी के शादी कार्ड में गूंज रही है भागलपुर की बेटी माधवी की आवाज

Also read: Anant Radhika Wedding: बेटे की शादी के लिए नीता अंबानी ने बनारस में की करोड़ों की शॉपिंग

Also read: Anant-Radhika Wedding Card: छप गया अनंत-राधिका की शादी का कार्ड, पाएं इवेंट की डीटेल्स

कौन है जस्टिन बीबर

जस्टिन बीबर फेमस ग्लोबल सिंगर हैं. उन्होंने मात्र 30 साल की उम्र में दुनियाभर में जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना हर किसी की बस की बात नहीं है. उनकी नेटवर्थ 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 2500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. जस्टिन बीबर लगभग 7 साल बाद भारत आने वाले हैं, इसलिए उनके फैंस उनका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे हैं. अनंत अंबानी और राधिका की शादी से पहले साल 2022 में उनका भारत में एक कॉन्सर्ट था लेकिन शारीरिक दिक्कतों के चलते वह परफॉर्म नहीं कर पाए थे. फिलहाल इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में परफॉर्म करने के लिए मुंबई पहुंच चुके हैं. उनकी तमाम तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं.

कई इंटरनेशनल स्टार्स करेंगे परफॉर्म

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड वेडिंग में अडेल, ड्रेक और लाना डेल जैसे कई इंटरनेशनल स्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं. 12 जुलाई को कपल की शादी है और इसके बाद वे 14 जुलाई को रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.

Also read: Anant Ambani Pre Wedding: नीता अंबानी और बेटी ईशा ने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर किया परफॉर्मेंस, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें