12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant-Radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी!

Anant-Radhika pre-wedding: अनंत अंबानी ने एक स्पीच दी जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उनके पिता मुकेश अंबानी फूट फूट कर रोने लगे, ऐसे में देखें आखिर क्या कहा अनंत ने.

Anant-Radhika pre-wedding: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के लिए हाल ही में एक प्री वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया था. 1 से लेकर 3 मार्च तक उनके प्री वेडिंग फंक्शन आयोजित किए गए थे और इस इवेंट में देश विदेश के कई बड़े दिग्गज शामिल हुए, सितारों से भरी महफिल में अनंत अंबानी ने एक स्पीच दी जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया कि उनके पिता मुकेश अंबानी फूट फूट कर रोने लगे, ऐसे में देखें आखिर क्या कहा अनंत ने.

अपने माता पिता का किया धन्यवाद

Msf155254E445
Anant-radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी! 7

अनंत अंबानी ने अपने स्पीच में सबसे पहले अपने प्री वेडिंग के ग्रैंड सेलिब्रेशन के लिए अपने माता पिता और परिवार वालों का धन्यवाद किया, उन्होंने ये बताया कि पिछले कई महीनों से उनके घरवाले मुश्किल से 3 घंटे की नींद ले रहे थे क्योंकि वो सब अनंत के इस खास दिन के तैयारियों में लगे हुए थे.

Anant Ambani-Radhika Merchant: ग्रैंड प्री-वेडिंग में इन मोमेंट्स ने जीता सबका दिल

: Anant-Radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी!

अपनी मुश्किल भरी जिंदगी का किया जिक्र

Msf155254E4455
Anant-radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी! 8

अनंत अंबानी ने अपने प्री वेडिंग स्पीच में सभी लोगों के सामने ये बताया कि बचपन से ही वो कई तरह की बिमारियों से जूझे जिस वजह से उनका जीवन कभी भी आसान नहीं रहा, लेकिन उनका परिवार हमेशा उनकी ढाल बनकर उनके लिए खड़ा रहा जिस वजह से उन्होंने है मुश्किल का आसानी से सामना कर लिया.

अपनी मां का विशेष रूप से किया धन्यवाद

Msf155254E44555
Anant-radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी! 9

भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी इन दिनों खूब चर्चे में है. अपने प्री वेडिंग फंक्शन के दौरान अनंत ने एक स्पीच दी थी जिसके बाद उनके पिता मुकेश अंबानी फूट-फूट कर रोते हुए नजर आए थे.

अपनी होने वाली पत्नी राधिका के सम्मान में कहे ये शब्द

Whatsapp Image 2024 03 05 At 15.30.29
Anant-radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी! 10

अनंत अंबानी ने अपने स्पीच में खास तौर से राधिका का जिक्र करते हुए ये बताया कि वो कितने भाग्यशाली हैं कि उन्हें राधिका जैसी लड़की का साथ मिला, उन्होंने आगे ये भी बताया कि वो पिछले 7 सालों से राधिका के साथ हैं और हर दिन उनका प्यार राधिका के प्रति बढ़ता जाता है.

अनंत अंबानी के प्री वेडिंग में ये दिग्गज हुए शामिल

Msf155254E445555
Anant-radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी! 11

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग में बॉलीवुड के विभिन्न मशहूर अभिनेता और अभिनेत्रियां शामिल हुए, साथ ही खेल जगत से महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर जैसे बड़े खिलाड़ी अपने परिवार के साथ पहुंचे और साथ ही मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, बिल गेट्स जैसे कई विदेशी दिग्गज भी शामिल हुए.

अंबानी परिवार की होने वाली बहु राधिका के संस्कारों की खूब हुई चर्चा

Msf155254E445555R
Anant-radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी! 12

अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए जिसके बाद कई लोगों ने उनके बारे में काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी. उन्हें देखकर बिल्कुल ऐसा कहा जा सकता है कि उनमें काफी अच्छे संस्कार हैं.

Anant Ambani-Radhika Merchant Pre Wedding: वर्षों तक करेगी ट्रेंड राधिका की ब्राइडल एंट्री: Anant-Radhika pre-wedding: अनंत ने आखिर ऐसा क्या कह दिया कि भावुक हो गए मुकेश अंबानी!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें