13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anant Radhika Wedding: श्लोका अंबानी ने शादी में दोहराया अपना वेडिंग लहंगा, बहन ने कहा ये प्यार का प्रतीक है

Anant Radhika Wedding: अनंत और राधिका की शादी में सभी मेहमान अपने बेस्ट लुक में नजर आए, इस खास दिन के लिए श्लोका अंबानी ने अपनी शादी का परिधान चुन कर सबके सामने सस्टेनेबिलिटी की मिशाल पेश की.

Anant Radhika Wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के जीवन का एक नया दौर शुरू हो गया है. छह साल से ज्यादा समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद, अनंत अंबानी ने 12 जुलाई, 2024 को राधिका मर्चेंट से शादी कर ली. यह शादी न सिर्फ दो दिलों का मिलन थी, बल्कि स्टाइल और पावर का भी एक शानदार जश्न था, मुंबई में हुई यह शादी एक शानदार समारोह थी, जो चकाचौंध और ग्लैमर से भरपूर थी.

अपने भव्य समारोहों के लिए मशहूर अंबानी परिवार ने इस कार्यक्रम को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. बॉलीवुड, उद्योग जगत की दिग्गज हस्तियां और अंतरराष्ट्रीय स्टार्स भी इस अवसर पर अपने बेहतरीन परिधानों में सजे-धजे नजर आए.

शादी के लहंगे को दिया एक नया लुक

शाम का सबसे खास पल वह था जब अंबानी परिवार की ‘बड़ी बहू’ श्लोका मेहता अंबानी ने एक शानदार लहंगे में सबके सामने आई. अपने फैशन के लिए जानी जाने वाली श्लोका ने अपनी शादी के लहंगे-चोली को फिर से पहनने का फैसला किया, जिसे प्रसिद्ध डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने तैयार किया था. हालांकि, इस बार उनकी स्टाइलिस्ट और बहन दीया मेहता ने अंडरटोन को गुलाबी रंग में बदलकर आउटफिट को एक नया ट्विस्ट दिया. दुनिया के बेहतरीन डिजाइनरों तक पहुंच होने के बावजूद, श्लोका ने एक नया लहंगा चुनने के बजाय अपने क्लासिक वेडिंग लहंगे को फिर से तैयार करने का फैसला करके सभी को प्रभावित किया.

Also read: Anant and Radhika Wedding: माधुरी दीक्षित के अदाओं पर फिर फिदा हुए श्रीराम नेने, विक्की के इस गाने पर जमके कैटरीना ने किया डांस

Also read: Anant and Radhika wedding: एमएस धोनी से लेकर सचिन तेंदुलकर सब ने बिखेरा जलवा, डांस वीडियो हुआ वायरल

Also read: Radhika Anant Wedding: नीता अंबानी के हाथ में नजर आई परिवार के नाम की मेहंदी

बहन ने कहा यह लहंगा है प्यार का प्रतीक

लहंगा-चोली को जटिल कढ़ाई और चमकदार दर्पण के काम से सजाया गया था, जो डिजाइनरों की शिल्प कौशल को दर्शाता है. श्लोका ने अपने शानदार आउटफिट को चमकदार हीरे के गहनों के साथ जोड़ा था, जिसमें एक नेकलेस, झुमके, मांग टीका, नथ और चूड़ियां शामिल थीं, उनके हल्के मेकअप और बड़े करीने से बंधे बन ने उनके लुक में चार चांद गया दिए थे. दीया मेहता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम एक ऐसा खास लुक बनाना चाहते थे जो प्यार का जश्न मनाए, और श्लोका के अपने शादी के लहंगे से बेहतर क्या हो सकता है. हमने एक नए लुक के लिए अंडरटोन को गुलाबी रंग में बदलने का फैसला किया”.

Also read: Anant Radhika Wedding 2024: एक नजर लहंगों पर, अनंत और राधिका की शादी में अंबानी लेडीज के लहंगों ने खिंचा सबका ध्यान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें