24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Andaman Tour Package: अंडमान घूमने का बना रहे प्लान, IRCTC लाया है शानदार पैकेज, जानें बुकिंग डिटेल्स

Andaman Tour Package: अंडमान घूमने का प्लान बना रहे लोगों के लिए आईआरसीटीसी एक बेहतरीन पैकेज डील लेकर आया है. इस पैकेज में आपको अंडमान की खूबसूरत वादियों में घूमने का मिलेगा. आइए जानते हैं इस पैकेज में और क्या है खास.

Andaman Tour Package: घूमना किसे पसंद नहीं है, ऐसे में अगर आपको बजट फ्रेंडली टूर मिले तो ये और भी ज्यादा बेस्ट है. अब आईआरसीटीसी आपके लिए अंडमान घूमने के लिए एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको समंदर की मस्ती के साथ-साथ कई आइलैंड को भी देखने का मौका मिलेगा. न्यूली वेड के लिए तो ये पैकेज हनीमून ट्रीट की तरह है. इस पैकेज में आपको कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, बारातंग द्वीप जैसे जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.

अंडमान पैकेज में इन जगहों पर घूम सकते हैं आप

यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. इस दौरान आप अपने परिवार के साथ छुट्टियों का पूरा आनंद उठा सकते हैं. इस पैकेज की शुरुआती कीमत 53,295 रुपये है. इसके लिए आपको कोलकाता से फ्लाइट पकड़ना होगा. इस पैकेज के दौरान आपको ब्लेयर, हैवलॉक, बारातंग द्वीप घुमाया जाएगा. इस पैकेज में टूरिस्ट को अंडमान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों, समंदर और पहाड़ों की वादियों की सैर कराई जाएगी. अंडमान और निकोबार द्वीप प्राकृतिक सुंदरता का एक जीता-जागा उदाहरण है. ये द्वीप बंगाल की खाड़ी में पन्ने की तरह टिमटिमाते हैं. घने जंगल जो इन द्वीपों को कवर करते हैं और असंख्य विदेशी फूल और पक्षी इसे और भी खूबसूरत बनाते है.


IRCTC अंडमान टूर पैकेज की डिटेल्स

  • पैकेज का नाम- MESMERIZING ANDAMAN WITH KOLKATA

  • डेस्टिनेशन कवर्ड- कोलकाता, पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक, बारातंग द्वीप

  • पैकेज की अवधि- 6 दिन और 5 रात

  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट

  • प्रस्थान की तारीख- 23.09.2022 और 07.10.2022

  • कहां से कर सकेंगे सैर- कोलकाता

Also Read: Singapore: IRCTC का अब तक का सबसे धांसू प्लान, कम खर्चे में घूमे सिंगापुर-मलेशिया, जानें बुकिंग डिटेल्स
इस वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं बुकिग

अगर आपने इस टूर पैकेज में जाने का मन बना लिया है, तो आपके बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, वहां से आप बुकिंग की जानकारी ले सकते है. अधिक जानने के लिए कुछ नबंर्स दिए होंगे, उसपर भी कॉल कर सकते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर bit.ly/3dbXK89 क्लिक कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें