16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anmol Ambani Krisha Shah आज लेंगे सात फेरे, शादी से पहले के रस्मों की बेहद खूबसूरत फोटो, वीडियो देखें

Anmol Ambani Krisha Shah: अनमोल अंबानी और कृशा शाह आज यानी 20 फरवरी 2022 को शादी के सात फेरे लेंगे.18 फरवरी 2022 को कपल की मेहंदी सेरेमनी आयोजित हुई थी, और फिर 19 फरवरी को हल्दी सेरेमनी हुई.

Anmol Ambani Krisha Shah: उद्योगपति अनिल अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की शादी से पहले की रस्में मुंबई में चल रही हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल अंबानी ने दिसंबर 2021 में कृशा शाह से सगाई की थी. और अब मेहंदी और हल्दी जैसी प्री वेडिंग सेलिब्रेशन चल रहे हैं. इस जश्न में रीमा जैन, जया बच्चन और उनकी बेटी श्वेता सहित कई हस्तियां नजर आईं.

Undefined
Anmol ambani krisha shah आज लेंगे सात फेरे, शादी से पहले के रस्मों की बेहद खूबसूरत फोटो, वीडियो देखें 8

अनमोल और कृशा की मेहंदी सेरेमनी इस तस्वीर में यह जोड़ी बेहद खुश नजर आ रही है. कृषास शाह लहंगा चोली और स्टेटमेंट ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अनमोल कुर्ता सेट में मुस्कुराते दिखेे.

Undefined
Anmol ambani krisha shah आज लेंगे सात फेरे, शादी से पहले के रस्मों की बेहद खूबसूरत फोटो, वीडियो देखें 9

अनमोल की मेहंदी में जया बच्चन और श्वेता ने भी टीना अंबानी के साथ पोज दिए. श्वेता ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है.

Undefined
Anmol ambani krisha shah आज लेंगे सात फेरे, शादी से पहले के रस्मों की बेहद खूबसूरत फोटो, वीडियो देखें 10

रिपोर्टस के अनुसार अनमोल और कृशा 20 फरवरी 2022 को शादी के सात फेरे लेंगे. उनकी शादी का सेलिब्रेशन सनडाउनर पार्टी के साथ शुरू वहीं 18 फरवरी 2022 को कपल की मेहंदी सेरेमनी आयोजित हुई थी, और फिर 19 फरवरी को हल्दी सेरेमनी हुई.

Undefined
Anmol ambani krisha shah आज लेंगे सात फेरे, शादी से पहले के रस्मों की बेहद खूबसूरत फोटो, वीडियो देखें 11

अनमोल अंबानी और कृशा शाह की मेहंदी, हल्दी सेरेमनी के कई वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं. मेहंदी सेरेमनी के दौरान यह कपल साथ में डांस करता भी नजर आया. कृशा जहां मल्टीकलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं ऑफ व्हाइट कुर्ता-पायजामा में अनमोल भी काफी हैंडसम लग रहे थे.

Undefined
Anmol ambani krisha shah आज लेंगे सात फेरे, शादी से पहले के रस्मों की बेहद खूबसूरत फोटो, वीडियो देखें 12

अनमोल और कृशा शाह इस फोटो में अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखाते नजर आ रहे हैं. रिपोर्टस की मानें तो अनमोल अंबानी ने दिसंबर 2021 में कृशा शाह से सगाई की थी. और अब मेहंदी और हल्दी जैसी प्री वेडिंग सेलिब्रेशन एंज्वाय करते नजर आ रहे हैं.

Undefined
Anmol ambani krisha shah आज लेंगे सात फेरे, शादी से पहले के रस्मों की बेहद खूबसूरत फोटो, वीडियो देखें 13

यहां अनमोल अंबानी और कृषा शाह की मेहंदी की कंबाइंड तस्वीरें हैं जिसमें कृशा और अनमोल अपने प्री वेडिंग सेलिब्रेशन को एंज्वाय करते नजर आ रहे हैं.

Undefined
Anmol ambani krisha shah आज लेंगे सात फेरे, शादी से पहले के रस्मों की बेहद खूबसूरत फोटो, वीडियो देखें 14

कृशा शाह ने मेहंदी से अपने हाथों पर गुरुमंत्र लिखवाया है. तस्वीर में आप देख सकते हैं त्रिशूल के अगल-बगल बहुत ही खूबसूरती के साथ मंत्र लिखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें