Loading election data...

क्या आप जानते हैं कौन थीं देश की पहली महिला IAS, उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला था पद्म भूषण अवॉर्ड

देश की पहली महिला आईएस अधिकारी का नाम अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra) था. उन्होंने 27 साल की उम्र में ही भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी को पास कर लिया था. अन्ना ने अपने पहले अटेंप्ट में ही यूपीएससी की परीक्षा क्रेक कर लिया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 2:08 PM

देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी का नाम आज शायद ही कोई न जानता हो. लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश की पहली महिला आईएएस का क्या नाम था. अगर आप नहीं जानते है तो कोई बात बात, आज हम आपका परिचय करा रहे हैं देश की पहली महिला आईएएस अधिकारी से, जो आज भी कई लोगों के लिए रोड मॉडल हैं.

देश की पहली महिला आईएस अधिकारी का नाम अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra) था. उन्होंने 27 साल की उम्र में ही भारत के सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी को पास कर लिया था. अन्ना ने अपने पहले अटेंप्ट में ही यूपीएससी की परीक्षा क्रेक कर लिया था. अपने कॉलेज में पढ़ाई करने के दौरान ही उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी. पहले प्रयास में ही वो 1951 में भारतीय सिविल सेवा में शामिल हो गई थी.

अन्ना राजम मल्होत्रा (Anna Rajam Malhotra) का जन्म 17 जुलाई 1924 को केरल में हुआ था. केरल के एर्नाकुलम जिले में उनका जन्म हुआ था. जबकि, उनकी स्कूली शिक्षा कोझिकोड से पूरी की थी. स्कूली शिक्षा के बाद हायर स्टडी के लिए वो चेन्नई आ गयी थी. यहां उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया था. कॉलेज की पढ़ाई के दौरान उन्होंने ठान लिया था कि वो सिविल सर्विस की परीक्षा देंगी. इसके लिए उन्होंने उसी समय से तैयारी भी शुरू कर दी थी.

अपने पहले ही प्रयास में अन्ना से यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर ली थीं. उन्होंने मद्रास कैडर चुना था. उन्होंने पद पर रहते हुए इंदिरा गांधी और राजीब गांधी के साथ भी काम किया था. वहीं, केन्द्रीय सेवा में नियुक्ति होने के बाद अन्ना राजम ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं दी. 1989 में देश सेवा के लिए उन्हें भारत सरकार ने पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्‍मानित किया. 17 सितम्बर 2018 को उनका निधन हुआ था.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version