14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anti-Valentine’s Week 2023 Full List: शुरू हुआ एंटी वैलेंटाइन वीक, यहां देखें लिस्ट

Anti-Valentine's Week 2023 Full List: जो लोग वैलेंटाइन वीक नहीं मना पाए उन लोगों के लिए एंटी वेलेंटाइन वीक आता है, जोकि 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक चलता है. चलिए जानते हैं इस वीक के खास दिन-

Anti-Valentine’s Week 2023 Full List:  वैलेंटाइन डे के साथ वैलेंटाइन वीक का समापन हो चुका है. जो लोग वैलेंटाइन वीक नहीं मना पाए उन लोगों के लिए एंटी वेलेंटाइन वीक आता है, जोकि 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक चलता है.  ये वीक एंटी रोमांटिक (anti romantic) होता है मतलब इसमें प्यार मोहब्बत का कोई ज़िक्र नहीं होता इसलिए इसे एंटी वैलेंटाइन वीक कहा जाता है. चलिए जानते हैं इस वीक के खास दिन-

स्लैप डै (Slap Day- 15 फरवरी)

वैलेंटाइन वीक खत्म होने के बाद 15 तारीख से एंटी वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. इसमें पहला दिन स्लैप डे के रूप में मनाया जाता है. अगर आपके पाटनर ने आपको धोखा दिया है या फिर किसी कारण से आप मूव ऑन करना चाहते हैं तो स्लैप डे के दिन अपने प्यार का अंत कर सकते हैं.

किक डे(Kick Day- 16 फरवरी)

16 फरवरी को किक डे के रूप में मनाया जाता है. इसका मतलब ये है कि अगर आप पिछले कुछ महीनों से बुरे रिश्ते से गुजर रहे हैं, दर्द से गुजर रहे हैं, तो उससे बाहर निकलने के लिए आप किक मार कर बाहर निकले और नई शुरुआत करें.

परफ्यूम डे (Perfume Day -16 फरवरी)

परफ्यूम डे  एंटी वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है लेकिन इस दिन अपने प्यार करने वालों को भी परफ्यूम दे सकते हैं.

फ्लर्टिंग डे (Flirting Day-18 फरवरी)

फ्लर्टिंग डे  के दिन लोगों से एक लिमिट में अच्छी और हेल्दी फ्लर्टिंग कर सकते हैं.

कन्फेशन डे  (Confession Day-19 फरवरी)

कन्फेशन डे  वैलेंटाइन वीक का हिस्सा है. कन्फेशन का मतलब है दिल की बात स्वीकार करना. चाहे वो किसी से प्यार करना हो या किसी से ब्रेक अप करना.

मिसिंग डे (Missing Day- 20 फरवरी)

20 फरवरी को मिसिंग डे के तौर पर मनाया जाता है, अपने पसंदीदा व्यक्ति को अगर आप मिस कर रहे हैं, या आपका ब्रेकअप हुआ है और अपने प्यार को मिस कर रहे हैं तो ये वो वक्त होता है जब आप अपनी सच्ची भावनाओं को उनके सामने व्यक्त कर सकें.

ब्रेकअप डे (Break Up Day- 21 फरवरी )

एंटी वैलेंटाइन वीक  का आखरी दिन ब्रेकअप डे होता है, जो 21 फरवरी को होगा,अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं और वो बहुत ज्यादा टॉक्सिक हो चुका है, रिश्ते बचा-बचा कर आप थक चुके हैं और अब आप उस रिश्ते में आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं तो ब्रेकअप डे ऐसा करने के लिए एकदम सही मौका हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें