22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Abdul Kalam Birth Anniversary : भारत के 11वें राष्ट्रपति व मिसाइल मैन रहे एपीजे कलाम की जयंती पर देखें इनके कुछ प्रेरणादायक कोट्स

Abdul Kalam Birthday, Jayanti, Quotes : आज भारत के 11वें राष्ट्रपति मिसाइल मैन रहे एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है. 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे डॉ कलाम को आज भी देश के युवा और बच्चे अपना रोल मॉडल मानते हैं. इन्होंने भारत के मिसाइल प्रोजेक्ट नयी दिशा दी थी. डॉ कलाम ना केवल वैज्ञानिक थे बल्कि अच्छे लेखक भी थे. उनके द्वारा लिखे गए कोट्स, किताबें काफी प्रेरणादायक हैं. आइये देखते हैं इनके कुछ प्रेरणादायक विचारों को...

Abdul Kalam Birthday, Jayanti, Quotes : आज भारत के 11वें राष्ट्रपति मिसाइल मैन रहे एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती है. 15 अक्टूबर 1931 को जन्मे डॉ कलाम को आज भी देश के युवा और बच्चे अपना रोल मॉडल मानते हैं. इन्होंने भारत के मिसाइल प्रोजेक्ट नयी दिशा दी थी. डॉ कलाम ना केवल वैज्ञानिक थे बल्कि अच्छे लेखक भी थे. उनके द्वारा लिखे गए कोट्स, किताबें काफी प्रेरणादायक हैं. आइये देखते हैं इनके कुछ प्रेरणादायक विचारों को…

एपीजे अब्दुल कलाम जयंती : प्रेरणादायक कोट्स

  1. शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं. अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा.

  2. शिक्षा सत्य की खोज है. यह ज्ञान और आत्मज्ञान से होकर गुजरने वाली एक अंतहीन यात्रा हैं.

  3. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.

  4. अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा.

  5. इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने के लिए ये ज़रूरी हैं.

  6. आप अपना भविष्‍य नहीं बदल सकते, पर आपनी आदतें तो बदल सकते हैं. और बदली हुई आदतें आपका भविष्‍य बदल देंगी.

  7. अगर आप सूर्य की तरह चमकना चाहते हो, तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखो .

    सर्वोत्तम व्‍यक्ति वे नहीं हैं जिन्‍होंने अवसरों का इंतज़ार किया बल्कि वे हैं जिन्‍होंने अवसरों को अपनाया जीता है और सफल बनाया.

  8. सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक संदेश मिलेगा असफलता की कहानियां पढ़ो… उससे आपको सफल होने के Idea(सुझाव) मिलेंगे

  9. ”ब्‍लैक” कलर भावनात्‍मक रूप से बुरा होता है लेकिन हर ब्‍लैकबोर्ड विद्यर्थियों की जिंदगी ”ब्राइट” बनाता है .

  10. अपनी पहली सफलता के बाद विश्राम मत करो, क्‍योंकि अगर आप दूसरी बार में असफल हो गए तो बहुत से होंठ यह कहने के इंतजार में होंगे की आपकी पहली सफलता केवल एक तुक्‍का थी

  11. सफलता की कहानियां मत पढ़ो उससे आपको केवल एक सन्देश मिलेगा, असफलता की कहानियां पढ़ो, उससे आपको सफल होने के कुछ विचार मिलेंगे..

  12. हर सुबह पांच बाते अपने आप से बोलो:- 1- मैं सबसे अच्छा हूं. 2- मैं यह कर सकता हूं. 3- भगवान हमेशा मेरे साथ है. 4- मैं एक विजेता हूं. 5- आज का दिन मेरा दिन है.

  13. आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत, असफलता नामक बिमारी को मारने के लिए सबसे बढ़िया दवाई है. ये आपको एक सफल व्यक्ति बनाती है.

  14. जीवन में कठिनाइयाँ हमे बर्बाद करने नहीं आती है, बल्कि यह हमारी छुपी हुई सामर्थ्य और शक्तियों को बाहर निकलने में हमारी मदद करती है, कठिनाइयों को यह जान लेने दो की आप उससे भी ज्यादा कठिन हो…

  15. इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है

Posted By : Sumit Kumar Verma

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें