Alum on Face Benefits: फेस पर इस तरह लगाएं फिटकरी, जड़ से खत्म होंगे कील-मुंहासे

Alum on Face Benefits: फेस पर फिटकरी लगाने के फायदों के बारे में आज हम ब्यूटी एक्सपर्ट से विस्तार पूर्वक जानेंगे...

By Shweta Pandey | May 11, 2024 3:30 PM

Alum on Face Benefits: फिटकरी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. इसे लगाने से चेहरे पर जितने भी दाग, धब्बे और पिंपल्स के निशान होते हैं सब दूर हो जाते हैं. आज हम ब्यूटी एक्सपर्ट अनुराग जी से जानेंगे चेहरे पर फिटकरी लगाने के फायदों के बारे में विस्तार से…

चेहरे पर कील-मुंहासे से निजात मिले

अगर आप अपने फेस पर फिटकरी लगाते हैं तो इससे आपका फेस क्लिन हो जाएगा. कहने का मतलब यह है कि चेहरे पर जितने भी कील-मुहांसे हैं सभी दाग खत्म हो जाएंगे. वैसे आप चाहे तो फिटकरी का पाउडर बनाकर उसे मुल्तानी मिट्टी में मिलकर अपने फेस पर लगा सकते हैं. यह दाग-धब्बों को जड़ से खत्म कर देगा.

झुर्रियां दूर करें

बहुत से महिलाओं के चेहरे पर उम्र से पहले ही झुर्रियां नजर आने लगती है. ऐसे में आपको फिटकरी अपने फेस पर लगाना चाहिए. इससे आपकी त्वचा पर दिख रहे ढीलापन से निजात मिलेगा. कुछ ही दिनों में आपको इसका फर्क भी अपने फेस पर देखने को मिल जाएगा. आप चाहे तो फिटकरी को पानी में डालकर कॉटन की मदद से अपने फेस पर लगा सकती हैं.

Also Read: गर्मियों में बच्चों की त्वचा की देखभाल आप कैसे कर सकते हैं

डार्क स्पॉट खत्म करें

अगर आपके आंखों के नीचे डॉर्क स्पॉट है तो आपको फिटकरी अपने फेस पर लगाना चाहिए. इससे लगाने से डॉर्क स्पॉट तो खत्म होगा ही साथ ही फेस पर सूजन को भी कम किया जा सकता है.

चेहरे पर कैसे लगाएं फिटकरी

चेहरे पर फिटकरी आप कई तरीके से लगा सकती हैं. जैसे कि सबसे पहले सुबह उठकर फिटकरी को पानी में भिगोकर अपने फेस पर लगा सकती हैं. इसके अलावा आप शाम को ऑफिस से आने के बाद फिटकरी का पाउडर बनाकर उसमें गुलाबजल मिलाकर कॉटन से अपने फेस पर लगा सकती हैं. इससे आपका न सिर्फ चेहरा साफ होगा, बल्कि जितने भी एक्ने हैं सभी से निजात भी मिल जाएगा.

Also Read: चेहरे का रूखापन कैसे करें दूर, जानिए यहां होममेड नुस्खे

Next Article

Exit mobile version