April Fools Day 2024: 1 अप्रैल को मनाया जाता है अप्रैल फूल डे, जानें क्या है इस दिन से जुड़ा इतिहास

April Fools Day 2024: विश्वभर में मशहूर है अप्रैल फूल डे, जानें क्यों इस दिन लोग एक दूसरे को बनाते हैं बेवकूफ.

By Pushpanjali | March 30, 2024 1:10 PM

April Fools Day 2024: साल का वो समय अब बेहद ही करीब है जिस दिन लोग जी भर के अपने दोस्तों या परिवार वालों का मजाक बनाते हैं. अप्रैल फूल की प्रथा सदियों से चली आ रही है और लोग इस दिन एक दूसरे पर जमकर प्रैंक करते हैं. कुछ कुछ मजाक तो ऐसे होते हैं जिनकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कहां से शुरू हुई ये अनोखी परंपरा और क्या है इससे जुड़ा इतिहास.

April Fools Day 2024: इतिहास

यूं तो अप्रैल फूल की प्रथा के पीछे का कोई साफ तौर पर इतिहास नहीं है लेकिन इसकी शुरुआत को लेकर कई तरह की कहानियां बताई जाती हैं. माना जाता है कि 16वीं सदी में जब पोप ग्रेगोरी 13 ने एक नए कैलेंडर का सुझाव दिया था तब से 1 जनवरी को साल के पहले दिन का दर्जा दिया गया. हालांकि इसके लागू होने के बावजूद कई लोगों ने इसका विरोध किया और उन्होंने अपना न्यू ईयर 1 अप्रैल को ही माना. ऐसे में को लोग नए कैलेंडर को मानने लगे उन्होंने इस पुराने कैलेंडर को मानने वालों को बेवकूफ बताया और उस दिन को अप्रैल फूल डे का नाम दे दिया.

April Fools Day 2024: महत्व

अप्रैल फूल डे यूं तो विश्वभर में मनाया जाता है लेकिन इसके लिए आधिकारिक रूप से कोई छुट्टी नहीं दी जाती है. इस दिन पर लोग खास तौर से एक दूसरे के साथ हसी मजाक कर के वातावरण को खुशनुमा करते हैं. हालांकि इस दिन कई लोग मजाक करने की हदों को पार कर देते हैं जिसके कारण कई बार कई तरह के विवाद भी हो जाते हैं. लेकिन इस खास दिन पर लोगों को ये सलाह दी जाती है कि इसे मजाक और हसी के पात्र की तरह ही लें.

Also Read: World Idli Day: क्या आप जानते हैं कि भारत नहीं बल्कि इस देश में हुई थी इडली की शुरुआत

Next Article

Exit mobile version