Astro Tips: ये 5 संकेत बताते हैं कि भगवान ने सुन ली आपकी गुहार, पूरी होगी मनोकामना

Astro Tips: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान अपने होने का संकेत और आपकी गुहार भगवान तक पहुंच चुकी है, इन दोनों बातों का संकेत किसी न किसी रूप में जरूर करवाते हैं.

By Shashank Baranwal | January 11, 2025 7:44 PM

Astro Tips: भगवान और इंसान के बीच एक अटूट संबंध होता है. भगवान को हर इंसान की परवाह होता है. इंसान के साथ हर समय भगवान रहते हैं. जो सच्चा भक्त होता है भगवान उसे कभी दुख में नहीं देख सकते हैं. भक्त को कभी अकेला नहीं छोड़ते हैं. अक्सर किसी न किसी रूप में उसका साथ जरूर देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान अपने होने का संकेत और आपकी गुहार भगवान तक पहुंच चुकी है, इन दोनों बातों का संकेत किसी न किसी रूप में जरूर करवाते हैं. ऐसे में आइए भगवान के इसी तरह के कुछ संकेतों के बारे में जानते हैं.

यह भी पढ़ें- Astro Tips: सिर पर भूलकर भी न लगाएं इन दिनों तेल, वरना घेर लेगी आर्थिक समस्याएं

यह भी पढ़ें- Signs Before Death: मृत्यु से पहले यमराज इंसान को भेजते हैं ये संकेत, फिर तय होती है तारीख

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब इंसान का मन अचानक ही बहुत शांत हो जाए और उसमें सकारात्मक भाव का प्रवाह हो जाए तो यह माना जाता है कि भगवान ने उस इंसान की पुकार सुन ली है और आसपास अपने होने का संकेत दे रहे हैं.
  • ज्योतिष नियमों के अनुसार, जब इंसान को सपने में बार-बार मंदिर या भगवान की मूर्ति दिखे तो यह माना जाता है कि भगवान आपके साथ हैं. ऐसे में बहुत जल्द आपके जीवन में बड़ी खुशी आने वाली है.
  • अगर आपकी नींद ब्रह्म मुहूर्त में खुल रही है, तो यह माना जाता है कि आपकी गुहार भगवान ने सुन ली है और बहुत जल्द आपके जीवन में खुशहाली आने वाली है.
  • सुबह-सुबह कहीं जाते वक्त अगर रास्ते में कोई बच्चा हंसता हुआ नजर आए, तो यह माना जाता है कि भगवान ने आपकी पुकार को सुन ली है. साथ ही यह इस ओर भी इशारा करती है कि आपकी जिंदगी अच्छी होने वाली है.
  • अगर आपके घर में रोजाना कोई गाय आ रही है और भोजन के लिए पुकार रही है, तो यह बहुत ही शुभ होता है. माना जाता है कि भगवान ने आपकी पुकार को सुन लिया है. जल्द ही आपके जीवन में कुछ अच्छे बदलाव होने वाले हैं.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version