Astro Tips: घर में छाई कंगाली हो जाएगी दूर, माता लक्ष्मी की बरसेगी कृपा, बस रोज शाम करें ये काम

Astro Tips: इंसान की ख्वाहिश रहती है कि माता लक्ष्मी का हमेशा घर पर वास रहे. ऐसे में अगर आपकी भी यही आशा है कि घर पर लक्ष्मी माता का वास बना रहे, तो रोजाना शाम के समय इन जगहों पर दीपक जलाना शुरू कर दें.

By Shashank Baranwal | January 24, 2025 7:23 PM

Astro Tips: हिन्दू धर्म में लक्ष्मी माता की बहुत महत्ता है. इन्हें धन, वैभव और सुख-समृद्धि की देवी माना जाता है. जिन घरों में लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है, उस घर में आर्थिक तंगी का नामों निशां भी नहीं दिखाई पड़ता है. इसलिए हर इंसान माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए तरह-तरह का प्रयास करता है. इंसान की ख्वाहिश रहती है कि माता लक्ष्मी का हमेशा घर पर वास रहे. ऐसे में अगर आपकी भी यही आशा है कि घर पर लक्ष्मी माता का वास बना रहे, तो रोजाना शाम के समय इन जगहों पर दीपक जलाना शुरू कर दें. घर की इन जगहों पर दीपक जलाने से देवी लक्ष्मी खुश रहती हैं. जिसकी वजह से घर को आर्थिक तंगी और दरिद्रता से छुटकारा मिलता है.

यह भी पढ़ें- Astro Tips: भूलकर भी न करें इन लोगों को प्रणाम, नहीं तो आपका ही होगा नुकसान

इस दिशा में जलाएं दीपक

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रोजाना शाम को घर की उत्तर दिशा में दीपक जलाना चाहिए. इस दिशा में माता लक्ष्मी का वास माना जाता है. मान्यता है कि प्रतिदिन शाम को यहां दीपक जलाने से माता लक्ष्मी खुश रहती हैं और उनकी कृपा घर पर बनी रहती है.

तुलसी की करें पूजा

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि अगर तुलसी का पौधा घर में है, तो रोज शाम को तुलसी की पूजा कर दीपक जलाना चाहिए. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में लक्ष्मी माता का वास माना जाता है. वहीं, जब शाम के वक्त दीपक जलाया जाता है, तो माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं.

मुख्य द्वार पर जलाएं दीपक

ज्योतिष में बताया गया है कि शाम के समय घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर दीपक जलाना बहुत शुभ होता है. इससे माता लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. ऐसा करने से माता लक्ष्मी की घर पर विशेष कृपा बनी रहती है. इसके अलावा, अगर आप मुख्य दरवाजे रंगोली बनाकर भी दीपक जलाते हैं, तो भी बहुत शुभ माना जाता है.

तिजोरी के पास जलाएं दीपक

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, जिस जगह तिजोरी रखी गई है या पैसे रखे जाते हैं, तो वहां भी शाम के समय दीपक जलाकर रखना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है ऐसे करने से घर में धन की देवी लक्ष्मी का आगमन होता है. इससे घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

यह भी पढ़ें- Astro Tips: सिर पर भूलकर भी न लगाएं इन दिनों तेल, वरना घेर लेगी आर्थिक समस्याएं

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version