17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना ब्लाउज के VIDEO बनाने पर ट्रोल हुई ज्योतिषी निधि चौधरी, ट्रोलर्स ने कह दी ऐसी बात

Astrologer Nidhi Choudhary: ट्वीटर पर ज्योतिषी निधि चौधरी "ब्लाउज नहीं पहनने" के लिए ट्रोल हुईं है. @thenidhii की आईडी से ट्वीट पर ट्रोल किया जा रहा और कई मजाक भी उड़ाया जा रहा. लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में पैसे दान करने की भी बात कह रहे हैं.

Astrologer Nidhi Choudhary: आजकल फैशन को लेकर कब कौन ट्रोल हो जाए या किसे ट्रोल कर दिया जाए ये कोई नहीं जानता. आए दिन बॉलिवुड और राजनीति के अलावा भी कई लोग अपने कपड़े, स्टाइल, मेकअप, जूते या बाल को लेकर ट्रोलर ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते. जिसपर उन्हें कई तरह की बातें और प्रतिक्रिया सुनने तो मिलती है, लेकिन आज के दौर में सोशल मीडिया पर कोई वीडियो सेकेंडों में वायरल हो जाती है. ऐसी ही एक पॉपुलर यूट्यूबर ज्योतिषी निधी चौधरी ट्रोल हो रही हैं.

कौन है ज्योतिषी निधि चौधरी

एशिया कप फाइनल की रात ट्विटर पर दिल्ली की यूट्यूबर और ज्योतिषी निधि के रूप में निधि चौधरी ट्रेंड करने में सफल रही. निधि को उनके फैशन चॉइस के लिए ट्रोल इन दिनों काफी किया जा रहा है. बता दें कि इनकी बड़ी संख्‍या में फॉलोअर्स हैं. इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती के भी लिए लोग कायल हैं, लेकिन उन्‍होंने हाल ही में ऐसे कपड़े पहन कर वीडियो शेयर कर दिया, जिससे लोगों का पारा हाई हो गया और वो अपने कपड़ों के लिए ट्रोल हो गई.

Undefined
बिना ब्लाउज के video बनाने पर ट्रोल हुई ज्योतिषी निधि चौधरी, ट्रोलर्स ने कह दी ऐसी बात 2
क्यों ट्रोल हो रही ज्योतिषी निधि चौधरी, ्क्या है Video

दरअसल ट्वीटर पर निधि चौधरी एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में निधी चौधरी बिना ब्रा और ब्लाउज के साड़ी पहनी नजर आ रही है. इसे देख लोगों का गुस्सा भड़क उठा और ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल करने के साथ लोगों ने उनका मजाक भी उड़ाया. हालांकि ज्‍योतिषी निधि चौधरी वीडियो में बेहद सुंदर सी साड़ी पहनी है लेकिन नीचे ब्लाउज नहीं पहना है. जिसके लिए ट्विटर पर ट्रोल किया गया था, लोग निधि को ब्लाउज खरीदने में मदद करने के लिए “दान” देने की भी बातें कर रहें हैं. ट्रेंडिंग मीम्स ने निधि चौधरी के फैशन सेंस का मजाक भी उड़ाया है.

ज्‍यातिषी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब

ट्वीटर पर लगातार आ रहे प्रतिक्रिया पर निधि चौधरी ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. निधि ने यूजर्स को ब्लाउज के लिए रुपये की दान करने की बात कहकर मजाक उड़ाने वाली बात अपनी UPI आईडी ट्वीट की और सांस्कृतिक मूल्यों के पवित्र-से-(holy-to-protector of cultural values) संरक्षक को उनके योगदान का स्क्रीनशॉट साझा करने के लिए कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें