क्या आप जानते हैं अंतरिक्ष यात्री खाने की इन चीजों को स्पेस पर नहीं ले जा सकते ? जानें क्या है वो

अंतरिक्ष में रहने के लिए एस्ट्रोनॉट को गहन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है क्योंकि अंतरिक्ष में रहना पार्क में टहलना जैसा नहीं है. जीरो ग्रैविटी के कारण अंतरिक्ष यात्री इधर-उधर तैरते रहते हैं.

By Shradha Chhetry | November 15, 2023 11:20 AM

अंतरिक्ष में रहने के लिए एस्ट्रोनॉट को गहन प्रशिक्षण से गुजरना पड़ता है क्योंकि अंतरिक्ष में रहना पार्क में टहलना जैसा नहीं है. जीरो ग्रैविटी के कारण अंतरिक्ष यात्री इधर-उधर तैरते रहते हैं. ‘बिग बैंग थ्योरी’, ‘इंटरस्टेलर’ और अंतरिक्ष में जीवन को प्रदर्शित करने वाली अन्य फिल्मों और श्रृंखलाओं में यह आकर्षक और आसान लग सकता है, लेकिन असल में यह इससे कहीं अधिक कठिन है.

ये चीजें ले जाने की है मनाही

अमेरिका के प्रसिद्ध विज्ञान और प्रौद्योगिकी संग्रहालय, द फ्रैंकलिन इंस्टीट्यूट ने 2022 में, उन खाने की चीजों की एक लिस्ट साझा की, जिसे अंतरिक्ष यात्रियों को खाने से मना किया गया है. आइए जानते हैं वो कौन सी चीजें है.

Also Read: Vastu Tips for Wallet: पर्स में भूलकर भी न रखें ये 6 चीजें, वरना लक्ष्मी रूठ जाएंगी, हो जाएंगे कंगाल

शराब

अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में शराब नहीं ले जा सकते. दरअसल शराब के सेवन से सुरक्षा संबंधी जोखिम भी हो सकते हैं. यह भी माना जाता है कि अधिक ऊंचाई पर नशीला पेय पदार्थ शरीर और दिमाग पर अधिक प्रभाव डालता है.

नमक और चीनी

यात्रियों को स्पेस पर नमक और चीनी ले जाने की मनाही होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि वे जीरो ग्रैविटी पर होते है ऐसे में नमक या चीनी के क्रिस्टल डिश में गिरने के बजाय, अंतरिक्ष के चारों ओर तैर सकते हैं और उपकरण में संकीर्ण मार्गों को अवरुद्ध कर सकते हैं. इसके अलावा ये चीजों अंतरिक्ष यात्रियों के नाक, कान, मुंह या आंखों में घुस सकते हैं. ऐसे में यात्रियों की भलाई के लिए नमक व चीनी को स्पेस में ले जाने की मनाही होती है.

Also Read: Health Care : खूब सारी मिठाइयां खाकर अगर मनाई दिवाली,कुछ ऐसे करें बॉडी डिटॉक्स

आइसक्रीम

एक रिपोर्ट के अनुसार, नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में आइसक्रीम ले जाने पर बैन लगा दिया है. दरअसल, इसके पीछे का कारण ये है कि आइसक्रीम पिघल जाता है जो अन्य उत्पादों को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में स्पेस पर आसक्रीम ले जाना मना है.

सोड़ा

फ्रैंकलिन इंस्टीट्यूट की आधिकारिक वेबसाइट का कहना है कि अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में पेय पदार्थ ले जाने या उनका सेवन करने की अनुमति नहीं है, खासकर सोडा या कार्बोनेटेड ड्रिंक. अंतरिक्ष में ग्रैविटी कम होने के कारण, वहां के परिवेश का जीवन और कार्यप्रणाली काफी अलग है.ऐसे में इन ड्रिंक्स के अंदर कार्बन डाइऑक्साइड के बुलबुले होते हैं, और उन्हें अंतरिक्ष में गैस तब्दील नहीं किया जा सकता है.

Also Read: सर्दियों में पसंद है हॉट चॉकलेट पीना, तो क्यों न घर पर ही बनाई जाए कैफे जैसी ‘Hot Chocolate’ जानें तरीका

Next Article

Exit mobile version