Baby Names: बच्चों के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर अभी एक बेटे ने जन्म लिया है. आज हम आपके बेटे के लिए ‘इ’ अक्षर से शुरू होने वाले नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आये हैं. ये सभी नाम सुनने में जितने खूबसूरत हैं इन नामों के अर्थ भी उतने ही जबरदस्त हैं. तो चलिए नामों की इस लंबी सी लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.
आपके बेटे के लिए ‘इ’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम
- इवान: इस नाम का अर्थ होता है उत्तम और शुभ.
- ईशान: इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर या फिर परमेश्वर.
- ईहान: इस नाम का अर्थ होता है पूर्ण चन्द्रमा या फिर इच्छाशक्ति.
- इयान: इस नाम का अर्थ होता है भगवान का उपहार या फिर अनंत.
- इशांत: इस नाम का अर्थ होता है शांतिपूर्ण या फिर शांत.
- ईश: इस नाम का अर्थ होता है इश्वर या फिर भगवान.
- ईशान्वी: इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव का रूप.
- इवांश: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य का अंश.
- इंद्रजीत: इस नाम का अर्थ होता है विजेता या फिर इंद्र पर जीत हासिल करने वाला.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम
ये भी पढ़ें: Hindu Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ खूबसूरत नाम, जानें अर्थ