19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के मंदिर और किचन में छिपकली का दिखना होता है शुभ, और आपके शरीर पर…

छिपकली का घर में दिखना शुभ संकेत मिलता है. खासतौर पर अगर आपको घर के मंदिर में छिपकली नजर आए तो यह और भी सौभाग्य की बात होगी, क्योंकि इससे आपको चमत्कारी फल मिलने वाले होते हैं.

आमतौर पर लोग घर में छिपकली देखते ही तुरंत उसे भगाने लगते हैं. बहुत कम लोग जानतें हैं कि घर में छिपकली शुभ माना जाता है. छिपकली को शास्त्रों में देवी लक्ष्‍मी का रूप माना जाता है. इसलिए छिपकली का घर में दिखना शुभ संकेत मिलता है. खासतौर पर अगर आपको घर के मंदिर में छिपकली नजर आए तो यह और भी सौभाग्य की बात होगी, क्योंकि इससे आपको चमत्कारी फल मिलने वाले होते हैं. मान्यता के अनुसार, आमतौर पर देखा गया है कि छिपकली को लोग बहुत अच्‍छा जंतु नहीं मानते हैं, इसलिए उसे भगाने के उपाय भी ढुंठने लगते हैं. लेकिन यहां आपको बता दें कि अचानक छिपकली का नजर आना बेहद शुभ माना जाता है. यदि छिपकली किचन या घर के मंदिर में नजर आए तो यह और भी शुभ माना जाता है.

छिपकली रोज मंदिर में नजर आए तो…

अगर आपको मंदिर में हररोज छिपकली नजर आ रही है, तो इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने का संकेत दे रहा है. यदि आपको काली छिपकली नजर आती है, तो इसे अलक्ष्‍मी का संकेत माना जाता है. अलक्ष्‍मी देवी लक्ष्‍मी की बहन (देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन ) हैं और इनके आगमन से जीवन में आर्थिक हानि होती है।

इस दिन छिपकली का दिखना होता है शुभ?

अगर आपको शुक्रवार के दिन अचानक से घर के मंदिर में छिपकली दिख जाए, तो इसे शुभ माना जाता है. वहीं अगर मंदिर में मरी हुई छिपकली दिखे, तो यह अशुभ होता है. यदि आपको सुबह-सुबह ही छिपकली नजर आ जाए तो यह उन्नति और लाभ का प्रतिक माना जाता है.

Also Read: Puja Pandal of Ranchi, Jharkhand: रांची के ये पूजा पंडाल मोह लेगी आपका मन, यहां करें मां दुर्गा के दर्शन
मंदिर की फर्श पर चलती हुई छिपकली देखना

यदि आपको घर के मंदिर की फर्श में चलती हुई छिपकली नजर आ जाए, तो इसका अर्थ होता है कि आपको जल्द ही आर्थिक लाभ हो सकता है. यदि मंदिर की फर्श में मरी हुई छिपकली दिखाई दे, तो यह संकेत होता है कि आपको आर्थिक नुकसान होने वाला है. वहीं अगर पूजा करने के दौरान छिपकली आपके ऊपर चढ़ जाए या शरीर पर छिपकली गिर जाए तो माना जाता है कि बहुत जल्‍दी ही आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है.

दिवाली पर छिपकली का दिखना

दिवाली या अन्य किसी बड़े पर्व पर अचानक से घर के मंदिर में छिपकली नजर आ जाए, तो इसे शुभ मानते हैं. दिवाली का पर्व देवी लक्ष्‍मी को समर्पित होता है और इस दिन अगर आपको उनके प्रतीक के रूप में छिपकली नजर आ जाए तो यह अतिशुभ ही कहलाएगा. वहीं अगर कटी हुई छिपकली या जख्मी छिपकली घर में नजर आए तो ये अशुभ संकेत हो सकता है. इससे घर में कलह और कलेश बढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें