14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Wedding Dates 2021: साल भर जमकर बजेगी शहनाई, अप्रैल से जुलाई तक कुल 37 शुभ विवाह मुहूर्त, जानिए दिसंबर तक की Marraige Dates

Wedding Dates 2021, Marraige Dates 2021, Shubh Vivah Muhurat 2021: 13 अप्रैल, मंगलवार से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. 14 अप्रैल से खरमास भी समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद से मांगलिक कार्य की शुरूआत हो जाएगी. 17 अप्रैल को शुक्र ग्रह का उदय होने वाला है. वहीं, 21 को रामनवमी के अगले दिन अर्थात 22 अप्रैल को इस साल के विवाह का पहला शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा जो 15 जुलाई तक रहेगा. ऐसे में आइये जानते हैं जुलाई तक कितने विवाह के शुभ मुहूर्त पड़ने वाले है....

Wedding Dates 2021, Marraige Dates 2021, Shubh Vivah Muhurat 2021: 13 अप्रैल, मंगलवार से हिंदू नव वर्ष की शुरुआत हो रही है. 14 अप्रैल से खरमास भी समाप्त हो जाएगा. जिसके बाद से मांगलिक कार्य की शुरूआत हो जाएगी. 17 अप्रैल को शुक्र ग्रह का उदय होने वाला है. वहीं, 21 को रामनवमी के अगले दिन अर्थात 22 अप्रैल को इस साल के विवाह का पहला शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा जो 15 जुलाई तक रहेगा. ऐसे में आइये जानते हैं जुलाई तक कितने विवाह के शुभ मुहूर्त पड़ने वाले है….

आपको बता दें कि 15 जुलाई के बाद चातुर्मास लगने वाला है जो 15 नवंबर तक रहेगा. फिर कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी से दोबारा मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. इससे पहले अप्रैल से जुलाई तक विवाह के कुल 37 शुभ मुहूर्त पड़ रहे है. आइये जानते है विस्तार से….

अप्रैल महीने में 8 शुभ विवाह मुहूर्त

  • पहला विवाह मुहूर्त 22 अप्रैल 2021, गुरुवार को

  • 24 अप्रैल 2021, शनिवार को

  • 25 अप्रैल 2021, रविवार को

  • 26 अप्रैल 2021, सोमवार को

  • 27 अप्रैल 2021, मंगलवार को

  • 28 अप्रैल 2021, बुधवार को

  • 29 अप्रैल 2021, गुरुवार को और

  • अंतिम विवाह मुहूर्त 30 अप्रैल 2021, शुक्रवार को

मई महीने में 15 शुभ विवाह मुहूर्त

  • पहला विवाह मुहूर्त 1 मई 2021, शनिवार को

  • 2 मई 2021, रविवार को

  • 7 मई 2021, शुक्रवार को

  • 8 मई 2021, शनिवार को

  • 9 मई 2021, रविवार को

  • 13 मई 2021, गुरुवार को

  • 14 मई 2021, शुक्रवार को

  • 21 मई 2021, शुक्रवार को

  • 22 मई 2021, शनिवार को

  • 23 मई 2021, रविवार को

  • 24 मई 2021, सोमवार को

  • 26 मई 2021, बुधवार को

  • 29 मई 2021, शनिवार को

  • अंतिम विवाह मुहूर्त 30 मई 2021, रविवार को

जून महीने में 9 शुभ विवाह मुहूर्त

  • पहला विवाह मुहूर्त 3 जून 2021, गुरुवार को

  • 4 जून 2021, शुक्रवार को

  • 5 जून 2021, शनिवार को

  • 16 जून 2021, बुधवार को

  • 19 जून 2021, शनिवार को

  • 20 जून 2021, रविवार को

  • 22 जून 2021, मंगलवार को

  • 23 जून 2021, बुधवार को

  • अंतिम विवाह मुहूर्त 24 जून 2021, गुरुवार को

Also Read: Chandra Grahan 2021 Date And Time: साल का पहला चंद्रग्रहण कब? सूतक काल पड़ेगा या नहीं, राहु-केतु का क्या है ग्रहण से संबंध, जानें सबकुछ
जुलाई महीने में 5 शुभ विवाह मुहूर्त

  • पहला विवाह मुहूर्त 1 जुलाई 2021, गुरुवार को

  • 2 जुलाई 2021, शुक्रवार को

  • 7 जुलाई 2021, बुधवार को

  • 13 जुलाई 2021, मंगलवार को

  • अंतिम विवाह मुहूर्त 15 जुलाई 2021, गुरुवार को

Also Read: Chaitra Navratri 2021 Date: इस नवरात्रि घोड़े पर सवार होकर आयेंगी मां दुर्गे, जानें इसे क्यों माना जाता है इसे अशुभ संकेत
नवंबर से दिसंबर तक कितने मुहूर्त

20 जुलाई से बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य. 15 नवंबर तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं. आपको बता दें कि 20 जुलाई आषाढ़ महीने के शुक्लपक्ष की देवशयनी एकादशी पड़ रही है. जिसमें मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं. जो देवउठनी एकादशी के बाद से शुरू हो जाते हैं जो इस साल 15 नवंबर को पड़ रहा है. इधर, नवंबर और दिसंबर में कुल 13 विवाह मुहूर्त पड़ने वाले है. देवउठनी एकादशी आइये जानते हैं विस्तार से…

नवंबर महीने में 7 विवाह मुहूर्त

पहला विवाह मुहूर्त 15 नवंबर 2021, सोमवार को

16 नवंबर 2021, मंगलवार को

20 नवंबर 2021, शनिवार को

21 नवंबर 2021, रविवार को

28 नवंबर 2021, रविवार को

29 नवंबर 2021, सोमवार को

अंतिम विवाह मुहूर्त 30 नवंबर 2021, मंगलवार को

दिसंबर महीने में 6 विवाह मुहूर्त

पहला विवाह मुहूर्त 1 दिसंबर 2021, बुधवार को

2 दिसंबर 2021, गुरुवार को

6 दिसंबर 2021, सोमवार को

7 दिसंबर 2021, मंगलवार को

11 दिसंबर 2021, शनिवार को

अंतिम विवाह मुहूर्त 13 दिसंबर 2021, सोमवार को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें