17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Avoid mirror in the morning: सुबह उठते ही न देखे दर्पण, जानिए इसके नुकसान

Avoid mirror in the morning: सुबह का समय हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण होता है. इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि क्यों सुबह उठते ही दर्पण देखने से बचना चाहिए और इसके बजाय कौन सी सकारात्मक गतिविधियाँ अपनानी चाहिए जिससे आपके दिन की शुरुआत ऊर्जा और ताजगी से हो सके.

Avoid mirror in the morning: हम लोग प्रतिदिन दर्पण एक बार जरुर देखेंते है. कभी बाहर जाने के लिए, कभी किसी फंक्शन की तैयारी के लिए तो कभी यूंही ही, हम रोज़ सुबह उठते ही सबसे पहले अपने चेहरे को देखने के लिए दर्पण के सामने खड़े होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं सुबह उठते ही दर्पण नहीं देखना चाहिए बल्कि इससे बचना चाहिए. सुबह उठने के बाद सबसे पहले कुछ सकारात्मक कार्यों में समय बिताना चाहिए. जैसे कि ध्यान, हल्की एक्सरसाइज, या किताब पढ़ना. इससे हमारे मन और शरीर को ताजगी और ऊर्जा मिलती है, जिससे हम दिनभर के काम के लिए तैयार रहते हैं.

रोजाना दर्पण में खुद को देखना हम सभी की आदत है. लेकिन आमतौर पर अगर देखा जाए तो सुबह उठते ही शीशे के सामने वक्त बिताना समय की बर्बादी के साथ हमारे मन का भटकाओ भी करता है. हम जरूरी और सकारात्मक चीजों पर ध्यान देने के बजाय अपने चेहरे की साजों सजा पर ध्यान देते हैं और कभी-कभी अपनी चेहरे को लेकर नकारात्मक सोच से ग्रसित भी हो जाते हैं आज किस लेख में हम आपको सुबह उठते ही दर्पण नहीं देखना चाहिए. इसके बारे में बताने वाले हैं.

मानसिक स्थिति पर प्रभाव

सुबह का समय हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है. जब हम सुबह नींद से उठाते हैं, तो हमारा मन और शरीर शांति और विश्राम की स्थिति में होते हैं. इस समय यदि हम दर्पण में अपने चेहरे को देखते हैं, तो हमारी आंखें और दिमाग अचानक से काम करने लगते हैं। इससे मानसिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

Also Read: Anant Radhika: शादी के बाद अनंत और राधिका का जामनगर में हुआ भव्य स्वागत

Also Read: Baby Girl Cute Names: इन देवियों के नाम पर रखें अपनी बेटी का नाम, यहां देखें 30 से अधिक नामों की लिस्ट

Also Read: Home and Lifestyle: मानसून आते ही कूलर एसी बंद, पैक करने से पहले ऐसे करें सफाई

ऊर्जा की कमी

सुबह उठते ही दर्पण देखने से हमारे शरीर की ऊर्जा शक्ति कम होने लगती है. रातभर की नींद के बाद हमारी ऊर्जा का स्तर उच्च रहता है. ऐसे में हम सुबह उठकर तुरंत दर्पण के सामने खड़े हो जाते हैं, तो हमारी ऊर्जा बेमतलब की चीजों में हो खर्च हो जाती है, इस वजह से दिन भर थकान हो सकती है

खुद की कमियां और आत्म-आलोचना

सुबह-सुबह अपने चेहरे को दर्पण में देखना और अपनी कमियों पर ध्यान देना जिससे व्यक्ति आत्म-आलोचना के जाल में फंस सकता है. हम अपने चेहरे की कमियों पर ध्यान देने लगते हैं, जिससे हमारा आत्मविश्वास डगमगाने लगता है. दिन की शुरुआत में इस तरह की नकारात्मक सोच हमारे पूरे दिन को खराब कर सकती है.

Also Read: Beauty Tips: बारिश भी आपके चेहरे से नहीं छीन पाएगी चमक, जानें क्या है इसे बचाने तरीका

आध्यात्मिक दृष्टिकोण

कई धर्म और आध्यात्मिक परंपराओं में माना जाता है कि सुबह उठते ही दर्पण देखने से बचना चाहिए. इसका कारण यह है कि हमारे शारीरिक और मानसिक ऊर्जा को स्थिर रहने देने के लिए सुबह का समय महत्वपूर्ण होता है. इस समय में ध्यान, प्रार्थना और योग जैसी गतिविधियों को शामिल करना बेहतर होता है. ना कि साजो सजा पर ध्यान देना और अपने मन को भटकने देना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें