19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayurvedic tips for weight loss: घटाएं वजन कुछ ऐसे 5 आयुर्वेदिक उपायों से जानिए टिप्स

Health Tips : दवाईयां खाते खाते हो गये है परेशान तो आईए जान लेते है कुछ टिप्स जिससे आप आसानी से अपने वजन को कम कर सकते है.

Ayurvedic tips for weight loss: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में वजन कम करना एक चुनौती बन गया है, ऐसे में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटिया न केवल एक प्राकृतिक समाधान प्रस्तुत करती हैं, बल्कि ये बिना किसी साइड इफेक्ट के वजन को कम करने मे मदद करे, जानिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स

Triphala Ayurvedic Fruits 1296X728 1
Ayurvedic tips for weight loss: घटाएं वजन कुछ ऐसे 5 आयुर्वेदिक उपायों से जानिए टिप्स 6

1.त्रिफला (Triphala):

त्रिफला तीन फलों का मिश्रण है – आंवला, बिभीतकी और हरितकी, यह पाचन तंत्र को सुधारने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में सहायक होता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है। त्रिफला एक औषधि के रूप में भी काम आता है.

Also read :Fat Loss Tips: पतले कमर के सपने को पूरा करेंगे ये ड्रिंक्स, देखते ही देखते गायब होगी पेट की चर्बी

Also read :Jaggery Tea: रोज पिएं गुड़ की चाय, मिलेंगे ये 4 जबरदस्त फायदे

Also read : Health Tips: क्या ग्रीन टी पीना हेल्थ के लिए अच्छा है? जानिए इससे जुड़े कुछ मिथ

Guggul
Ayurvedic tips for weight loss: घटाएं वजन कुछ ऐसे 5 आयुर्वेदिक उपायों से जानिए टिप्स 7

2.गुग्गुल (Guggul):

गुग्गुल एक गोंद है जो भारतीय पेड़ से प्राप्त होता है, यह चर्बी को कम करने और मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है, इसका इस्तेमाल करने से आपके शरीर से काफी मात्रा मे वज़न घटता है.

Health Gettyimages 1014748348 4D3Ca431C42B4C0Da1D628664Fa72412
Ayurvedic tips for weight loss: घटाएं वजन कुछ ऐसे 5 आयुर्वेदिक उपायों से जानिए टिप्स 8

3.अश्वगंधा (Ashwagandha):

अश्वगंधा एक ताकतवर जड़ी-बूटी है जो तनाव को कम करने और वजन प्रबंधन में मदद करती है, यह हॉर्मोनल संतुलन को बनाए रखती है और चर्बी को घटाने में सहायक होती है.

Also read : Papaya fruit: पपीता खाने के तुरंत बाद न खाएं ये 4 चीजें, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे

22
Ayurvedic tips for weight loss: घटाएं वजन कुछ ऐसे 5 आयुर्वेदिक उपायों से जानिए टिप्स 9

4.मेथी (Fenugreek):

मेथी के बीज मेटाबॉलिज्म को बढ़ाते हैं और भूख को नियंत्रित करते हैं,यह शुगर लेवल को नियंत्रित करने में भी सहायक होते हैं, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है, रोजाना मेथी का सेवन करने से आप स्वस्थ और फिट नज़र आते है.

Also read : Tricks to make food faster: खाना बनाना चाहते हैं ? मगर झटपट, जानिए ये ट्रिक्स

Also read : Jaggery Makhana: गुड़ में बना हुआ मखाना खाने के ये हैं 4 सबसे फायदे, जानिए कैसे बनाएं गुड़ वाला मखाना

Shutterstock 646377511
Ayurvedic tips for weight loss: घटाएं वजन कुछ ऐसे 5 आयुर्वेदिक उपायों से जानिए टिप्स 10

5.दालचीनी (Cinnamon):

दालचीनी पाचन तंत्र को सुधारती है और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करती है। यह शरीर की मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाकर वजन कम करने में मदद करती है, और आप काफी हद तक फिट दिखते है.


 ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटिया प्राकृतिक रूप से वजन कम करने में सहायक होती हैं, इन्हें अपने आहार में शामिल करके आप स्वस्थ तरीके से वजन घटा सकते हैं, इन जड़ी-बूटियों के सेवन से आपके शरीर का पाचन तंत्र मजबूत होता है और आपका मेटाबॉलिज्म भी बढ़ जाता है, इससे आपका वजन कम होने में मदद मिलती है और आप फिट और स्वस्थ रह सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें