B letter Names: हिन्दू धर्म में इंसान के जीवन में 16 संस्कार आते हैं. जिनमें से एक संस्कार नामकरण संस्कार का भी होता है. नामकरण संस्कार बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद मनाया जाता है. नामकरण संस्कार में ही बच्चे के जन्म तिथि और समय के आधार बच्चे के पहले अक्षर का नाम पता चलता है. ऐसे में बच्चे के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी के B से रखने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में B अक्षर के कुछ बेहतरीन नामों का सुझाव दिया गया है, जो कि न सिर्फ यूनिक ही हैं बल्कि इन नामों के अर्थ भी बहुत ही खास है.
यह भी पढ़ें- A letter Names: बेटे को दें A अक्षर से ये यूनिक नाम, पहले नहीं सुना होगा आपने
ये भी पढ़ें- Baby Names: धार्मिक ही नहीं मॉडर्न भी है इंद्र देव से जुड़ा ये नाम, बच्चों के लिए जरूर चुनें
B अक्षर से बच्चों को दें ये प्यारा नाम
- भौमिक– जो पृथ्वी का स्वामी हो.
- भाव्यांश– इस नाम का अर्थ प्रकाश का खजाना होता है.
- बासु– इस नाम का अर्थ समृद्ध होता है.
- बंकिम– इस नाम का अर्धचंद्र होता है.
- भार्गवी– दुर्गा माता से जुड़ा एक प्यारा नाम.
- बैदेही– माता सीता से जुड़ा एक प्यारा नाम.
बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें
- भाविका– इस नाम का अर्थ व्यवहार होता है.
- बिनिता– इस नाम का अर्थ सहजता होता है.
- बांधवी– जो परिवार को प्यार करने वाली हो.
- ब्रह्मी– ब्रह्मा जी की पत्नी.
यह भी पढ़ें- Baby Names: धार्मिक ही नहीं मॉडर्न भी हैं हनुमान जी से जुड़ा ये नाम, बच्चे के लिए जरूर चुनें