30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Boy Name: A अक्षर से रखना है बेटे का नाम तो यहां देखें लिस्ट

Baby Boy Name: अगर आपके घर बेटे का जन्म हुआ है और आप उसके लिए कोई अच्छा-सा नाम खोज रहें हैं तो नीचे आपकी मदद के लिए कुछ नामों का सुझाव उनके अर्थ के साथ दिया गया है.

Baby Boy Name: किसी घर में जब बच्चे का जन्म होता है, तो पूरे घर में खुशी का माहौल रहता है. सभी बच्चे के जन्म लेते ही उसे विभिन्न प्रकार के नामों से बुलाने लगते हैं, लेकिन बच्चे का एक औपचारिक नाम भी रखना होता है. यह नाम उसके पूरे जीवन में उसकी पहचान बनता है, इसलिए माता-पिता की यह जिम्मेदारी रहती है कि वो अपने बच्चे का एक अच्छा-सा नाम रखें, जिसका एक अच्छा मतलब भी हो. अगर आपके घर भी एक प्यारे से बेटे का जन्म हुआ है और आप A से उस बच्चे का नाम रखना चाहते हैं तो नीचे कुछ अच्छे नामों का सुझाव दिया गया है.

अथर्व

चार वेदों में से एक वेद का नाम अथर्व है, इसलिए इस नाम का अर्थ होता है- वेद.

Also read: Vatu Tips to Attract Money: घर में आज ही करें ये उपाय, नहीं होगी पैसों की कमी

Also read: Hariyali Teej: हरियाली तीज पर ऐसे सजाएं पूजा की थाली

Also read: Relationship Tips: ईगो से खत्म हो रहा है रिश्ता, तो फॉलो करें ये टिप्स

अहान

अहान नाम का अर्थ होता है- आकाश.

अभि

अभि नाम का अर्थ होता है- बहादुर या निडर.

अंगद

अंगद नाम का अर्थ होता है- ऐसा व्यक्ति जिसे हिलाया ना जा सके.

Also read: Fashion Tips: साड़ी पहनना लगता है मुश्किल तो फॉलो करें ये टिप्स

अर्चित

अर्चित नाम का अर्थ होता है- सम्मानित व्यक्ति.

अबीर

अबीर नाम का अर्थ होता है – खुशबू.

आयुष्मान

इस नाम का अर्थ लंबा जीवन होता है.

Also read: Chanakya Niti: समझे आपने स्वर्ग पा लिया, अगर आपके पास हैं ये 3 चीजें

अविरल

अविरल नाम का अर्थ निरंतर होता है.

अविनाश

अविनाश नाम का अर्थ होता है- अमर, अजय, अविनाशी.

अमृत

अमृत एक ऐसे पेय पदार्थ को कहा जाता है, जिससे जीवन की प्राप्ति होती है और इसे जीवन का जल भी कहा जाता है.

Also read: Baby Names: अपनी फूल-सी बेटी का रखें फूलों से प्रभावित ये नाम

अतुल

अतुल नाम का अर्थ होता है – ऐसा व्यक्ति जिसकी तुलना ना की जा सके.

अनुग्रह

अनुग्रह नाम का अर्थ है- ईश्वरीय आशीर्वाद, कृपा और दया.

अभिजीत

अभिजीत नाम की उत्पति बंगाली भाषा से मानी जाती है, जिसका अर्थ विजयी होता है.

Also see: अनार के छिलके के जान लेगें फायदे, तो कभी नहीं फेकेंगे इसे

अमिश

अमिश नाम का अर्थ- उपहार, वरदान और अभिलाषा होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें