Baby Boy Names: घर में छोटे-नन्हें कदमों का आगमन अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. शिशु चाहे लड़का हो या लड़की घर में इसके आने से घर की पूरी रौनक ही बदल जाती है. परिवार के हर सदस्य के चेहरे पर खुशी दिखाई देती है और सभी उस बच्चे के मध्यम से अपना बचपन फिर से जीना चाहते हैं, बच्चा अपने साथ ढेर सारी खुशियों के साथ ढेर सारी जिम्मेदारी भी लेकर आता है, जिसमें सबसे पहली और आरंभिक जिम्मेदारी बच्चे का अच्छा नाम (Baby boy name) रखने की होती है. अच्छा और अर्थपूर्ण नाम रखना इसलिए भी बहुत जरूरी होता है, क्योंकि यह बच्चे के पहचान का एक अहम हिस्सा होता है. अगर आपके घर भी बच्चे का जन्म हुआ है और आप उसके लिए अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में ऐसे नामों का सुझाव दिया जा रहा है, जो भगवान हनुमान के नाम से प्रभावित हैं.
भगवान हनुमान से प्रभावित नाम
अभ्यंत
अभ्यंत एक ऐसा नाम है जो भगवान हनुमान के नाम से प्रभावित है और इसका अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जो निडर हो, साहसी हो, बहादुर हो और किसी भी कठिनाई का आसानी से सामना कर सके.
अंजनेया
हनुमान जी को अजनेया नाम से भी जाना जाता था, इसलिए यह नाम आपके बेटे के लिए अच्छा विकल्प रहेगा. यह नाम हनुमान जी के अपने मां के साथ गहन संबंध का भी प्रतीक है.
बलवंत
बलवंत नाम शक्तिशाली और मजबूती का प्रतीक है, यह नाम भी आपके बेटे पर बहुत अच्छा लगेगा.
धीरा
धीरा नाम का अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जो विषम परिस्थियों में भी अपनी बहादुरी ना खोए और अपने मन को हमेशा शांत रखे.
हनु
हनु नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति, जिसे चुनौतियों का सामना करना अच्छे से आता हो.
Also read: Baby Names: जीवन में खूब नाम और तरक्की कमाएगी आपकी बेटी, इस लिस्ट से चुनें एक खूबसूरत नाम
Also read: Baby Names: आपकी तितलियों सी खूबसूरत बेटी के लिए ये हैं कुछ मॉडर्न और यूनिक नाम
कपि
भगवान हनुमान को कपि नाम से भी पुकारा जाता है, यह नाम बंदर का पर्यायवाची भी है. इस नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जिसके शरीर में बहुत अधिक लचीलापन हो.
महावीर
महावीर नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जो साहसी और निडर हो और उसमें वीरता के गुण भी समाहित हो.
मारुति
भगवान हनुमान को मारुति नाम से भी संबोधित किया जाता है, इस नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जिसमें दिव्य शक्तियां हो और उसका स्वभाव दृढ़ प्रवृति का हो.
निर्वाय
निर्वाय एक बहुत अच्छा नाम है, जिसका अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जिसे किसी भी प्रकार का कोई भय ना हो.
प्रवी
प्रवी एक बहुत प्यारा नाम है, जिसका अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जिसकी बौद्धिक क्षमता बहुत अधिक हो.
Also read: Baby Names: आपके प्यारे से बेटे पर खूब जचेंगे ये क्यूट और यूनिक नाम, सुनने वाले भी करेंगे तारीफ