15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Clothes Drying at Night: आखिर क्यों रात को बच्चों के कपड़े बाहर सुखाना खतरनाक हो सकता है? जानें इसके कारण

Baby Clothes Drying at Night : अगर आप इसे केवल एक पुरानी मान्यता मानते हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विज्ञान भी यही सलाह देता है कि बच्चों के कपड़े रात को बाहर नहीं सुखाने चाहिए.

Baby Clothes Drying at Night: हम अक्सर सुनते हैं कि छोटे बच्चों के कपड़े रात को बाहर नहीं सुखाने चाहिए लेकिन क्या यह सिर्फ एक अंधविश्वास है या इसके पीछे कुछ ठोस वैज्ञानिक कारण भी हैं. अगर आप इसे केवल एक पुरानी मान्यता मानते हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि विज्ञान भी यही सलाह देता है कि बच्चों के कपड़े रात को बाहर नहीं सुखाने चाहिए.आइए जानते हैं इसके पीछे के वैज्ञानिक कारणों के बारे में.

नमी और बैक्टीरिया का खतरा

रात के समय हवा में नमी अधिक होती है. खासकर सर्दी और बारिश के मौसम में. जब बच्चों के कपड़े रात को बाहर सुखाए जाते हैं तो यह नमी कपड़ों में समा जाती है. नमी से कपड़ों पर बैक्टीरिया और फंगस का विकास हो सकता है जो बच्चों की त्वचा के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है. इसके कारण बच्चों को रैशेज, इन्फेक्शन और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स हो सकती हैं.

ठंडी हवाओं से सर्दी और जुकाम

रात के समय तापमान गिर जाता है और ठंडी हवाएं चलने लगती हैं. अगर बच्चों के कपड़े बाहर सुखाए जाते हैं तो वे ठंडी हवाओं का सामना करते हुए जल्दी सूख नहीं पाते जिससे कपड़े ठंडे और गीले रह सकते हैं. इन ठंडे और गीले कपड़ों को पहनने से बच्चों को सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

वायु प्रदूषण और एलर्जी का खतरा

बाहर हवा में धूल, मोल्ड और एलर्जीन मौजूद हो सकते हैं.गीले कपड़े जब इन प्रदूषित हवाओं के संपर्क में आते हैं तो यह तत्व कपड़ों में समा जाते हैं और बच्चे इन्हें पहनते हैं. इससे बच्चों में एलर्जी, अस्थमा और अन्य श्वसन संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं.

रात में हवा में होती है नमी


दिन के समय सूर्य की किरणें कपड़ों को स्वाभाविक रूप से कीटाणुरहित करती हैं लेकिन रात के समय यह लाभ नहीं मिल पाता. इसलिए रात को बाहर सूखने के लिए डाले गए कपड़े पूरी तरह से साफ और सुरक्षित नहीं रह पाते. इसके बजाय धूप में सुखाए गए कपड़े अधिक स्वच्छ और ताजे रहते हैं.

Also Read : Morning Vastu Tips : रोजाना सुबह करें यह काम,आपके जीवन में होगी पैसों की बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें