17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Girl and Boys Names: अपने लाडले और लाडली का रखें यूनिक नाम, यहां देखें शुभ और गुणी नामों लिस्ट

Baby Girl and Boys Names: हम आज की इस लेख में आपके बच्चों के लिए प्यारा और यूनिक नाम के साथ शुभ नामों की लिस्ट बनाई हैं, जिससे आपके बच्चों पर अच्छी छवी बनी रहें. इस लेख में जानिए Baby Boy And Baby Girl Name in hindu.

Baby Girl and Boys Names: हर शादीशुदा इंसान का सपना होता हैं की उसकी संतान हो और जब वो बेटे या बेटी को जन्म देते हैं, उनका पहला काम उनका प्याारा और यूनिक नाम रखना जो सुनने और पुकारने में प्यारा लगा. साथ ही उन नामों का अर्थ भी खूबसूरत हो. नए पैरेंट्स कभी भी अपने बच्चों का उलटा पुलटा नाम न रखें, क्योंकि माना जाता है कि बच्चों को जिन नामों से पुकारते हैं उनकी छवी वैसी ही बनती जाती है.
ऐसे में हम आज की इस लेख में आपके बच्चों के लिए प्यारा और यूनिक नाम के साथ शुभ नामों की लिस्ट बनाई हैं, जिससे आपके बच्चों पर अच्छी छवी बनी रहें. इस लेख में जानिए Baby Boy And Baby Girl Name in hindu.

लड़कों का नाम (Baby Boys Names)

Baby Names
Baby names
  • मयंक – अगर आपके बेटे का नाम म अक्षर से शुरू होता है तो आपको उसको मयंक नाम दे सकते हैं. मयंक नाम का मतलब होता हैं भाग्यशाली, ईमानदार और शुद्ध .
  • योगन – यह बहुत ही अनोखा नाम हैं. इस नाम का मतलब होता हैं भाग्यशाली व्यक्ति.
  • शुभांकर – शुभांकर नाम का अर्थ होता हैं शुभ , भाग्यशाली और समृद्धि देने वाला व्यक्ति.
  • आयुष्मान – यह नाम भी आपके बेटे के लिए एक प्यारा नाम हैं इस नाम का अर्थ होता हैं की वह जिसकी लंबी उम्र हो और जिसकी अच्छी स्वास्थ्य हो.
  • आरव – आरव नाम भी आपके बेटे के लिए एक प्यारा स छोटा नाम हैं इस नाम का अर्थ होता हैं वह जो पवित्र और शुद्ध हो.
  • आशीष – यह बहुत ही प्यारा नाम हैं इस नाम का अर्थ हैं आशीर्वाद या भलाई .

also read: H Name personality: H अक्षर के नाम वालों के होते हैं…

also read: V letter name for Baby: V अक्षर से रखें बच्चों के नाम, इनकी होती है अलग पहचान, देखें नामों की लिस्ट

लड़कियों के नाम (Baby Girl Name)

Baby Girl
Baby girl
  • धनुश्री – यह नाम लड़कियों के लिए बहुत शुभ माना जाता हैं. धनुश्री नाम का अर्थ होता हैं भाग्य, किस्मत या पवित्र गाय .
  • काम्या – अगर आप अपनी बेटी का नाम काम्या रखते हैं तो यह काफी शुभ माना जाएगा . इस नाम का मतलब होता हैं सुंदर, प्यारा, भाग्यशाली और मनोहर .
  • कियारा – यह नाम काफी नया और मॉडर्न जमाने का हैं. इस नाम का अर्थ होता हैं भाग्यशाली, भाग्यवान और शुभ.
  • नायरा : यह नाम भी मॉडर्न नामों में शामिल हैं. इस नाम का अर्थ हैं सुंदर, फैशनेबल, ईश्वर का उपहार या भेट होता हैं.
  • नियति – नियति नाम का अर्थ होता हैं किस्मत या भाग्य इसके अलावा भगवान दुर्गा को भी नियति नाम से जाना जाता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें