23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Girl Names: अपनी नन्ही से जान के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत नाम, देखें पूरी लिस्ट

Baby Girl Names: अगर आप इस समय अपनी नन्ही से जान के लिए नाम की तलाश में हैं तो आज हम आपको कुछ मॉडर्न नामों के ऑप्शन देने जा रहे हैं. आप इनमें से कोई सा भी नाम अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं.

Baby Girl Names: जब आपके घर में बच्चे का जन्म होता है तो सभी के दिमाग में एक ही सवाल आता है कि आखिर इस बच्चे का नाम रखें तो रखें क्या. पूरा परिवार इस बच्चे के लिए एक नाम की तलाश करने में लग जाता है. अगर आप भी इस समय अपनी नन्ही सी जान यानी कि बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपकी यह खोज खत्म हो जानी चाहिए. आज हम आपको छोटी बच्चियों के लिए कुछ मॉडर्न नाम बताने जा रहे हैं जिनमें से आप कोई सा भी नाम चुन सकते हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर एक नजर डालते है.

‘A’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम

अनिका: आप अगर चाहें तो अपनी बेटी का नाम अनिका रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ ‘कृपा’ होता है.
अदाह: बेटी के लिए अदाह एक बेहद ही खूबसूरत नाम है. इस नाम का अर्थ ‘आभूषण’ होता है.
आम्या: आप अपनी बेटी का नाम आम्या रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ होता है ‘नरम’.

Also Read: Baby Names: G अक्षर से रखें अपने लाडले का नाम, IQ-पर्सनालिटी होंगे सबसे कड़क

Also Read: Baby Names: लड़कों के लिए ये हैं ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ नाम, देखें पूरी लिस्ट

Also Read: Baby Names: देवी पार्वती से प्रेरित ये हैं छोटी बच्चियों के लिए कुछ खूबसूरत नाम

‘B’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम

भव्या: बेटियों के लिए भव्या एक बेहद ही खूबसूरत नाम है. इस नाम का अर्थ होता है मां ‘पार्वती’.
बंदिता: आप अपनी बेटी का नाम बंदिता रख सकते हैं. इसका अर्थ ‘धन्य’ होता है.
बैदेही: आप अगर चाहें तो अपनी बेटी का नाम बैदेही रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ ‘इंद्र की बहन’ होता है.

‘C’ अक्षर से शुरू होने वाले नाम

चैताली: बेटी के लिए चैताली एक अच्छा नाम हो सकता है. इस नाम का अर्थ होता है ‘चैत्र के महीने में जन्मी हुई’.
छाया: आप अपनी बेटी का नाम छाया रख सकते हैं. इस नाम का अर्थ ‘परछाई’ होता है.
चारु: बेटियों के लिए चारु एक काफी खूबसूरत नाम है. इस नाम का अर्थ सुखद होता है.

Also Read: Baby Names: K अल्फाबेट से शुरू होने वाले ये हैं मॉडर्न नेम ऑप्शन, जानें मतलब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें