29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Girl Names: आपकी बेटी पर बहुत अच्छे लगेंगे ये क्यूट नाम

Baby Girl Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए कोई क्यूट-सा नाम खोज रहें हैं, तो आपकी मदद के लिए यहां कुछ प्यारे और छोटे नामों की लिस्ट उनके अर्थ के साथ दी गई है दी गई है.

Baby Girl Names: किसी के घर में जब बेटी के नन्हें कदम आते हैं, तो वो नन्हें कदम अपने साथ ढेर सारी खुशियां भी लेकर आते हैं. घर में जब एक नन्ही-सी परी आती है, तो घर की रौनक ही बदल जाती है, लेकिन इन खुशियों के साथ माता-पिता को बच्ची की जिम्मेदारियों का भी एहसास होता है. उन्हें यह समझ आने लगता है कि जब तक उनकी बच्ची बड़ी ना हो जाए, तब तक उसके लिए जरूरी फैसले उन्हें ही लेने होंगे. इन जिम्मेदारियों में से एक बड़ी जिम्मेदारी बच्ची का सही नाम रखने की भी होती है, क्योंकि ये नाम ही आगे जाकर बच्ची की पहचान बनता है.

इस लेख में कई ऐसे नाम उनके अर्थ के साथ दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं.

Also read: Baby Boy Names: आपके बेटे के लिए बेस्ट रहेंगे ये क्यूट नाम

Also read: Baby Girl Names: अपनी बिटिया का रखें मां दुर्गा से प्रभावित ये नाम

Also read: Baby Girl Names: अपनी बेटी का रखें नदियों से प्रभावित ये नाम

Baby Girl Names

नाम अर्थ
आशी मुस्कान
आभा चमकना
वृंदा पवित्र तुलसी
छवि प्रतिबिंब
धृति साहसी
अवनि पृथ्वी
देविका छोटी देवी
ईशा चाहत
गौरंगी खुशियां देने वाली
गौतमी गोदावरी नदी
जन्या जिंदगी
जाह्नवी गंगा नदी
जयतिजिसकी हमेशा जीत हो
हेमा सुंदर
कृषा दिव्य
काम्या अभिलाषा
ईरा पृथ्वी
इशानी प्रभु या स्वामी
जानकी देवी सीता
जीविकाजिसके बिना जीवन संभव नहीं है
काव्या कविता
कृतिका एक तारे का नाम
नंदिनी बहुत सुंदर
नेहा प्यार
निधि खजाना
निहारिका ओस की बूंदें
निशा रात
ओशी गुलाब का फूल
नितारा जिसकी जड़ें गहरी हों
पहल शुरुआत

Also read: Devi Parvati Names for Baby Girl: अपनी बिटिया का रखें मां पार्वती से प्रभावित ये नाम

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें