Baby Girl Names: जब घर में बेटी का जन्म होता है तो खुशियां दोगुनी हो जाती है. बेटियों को घर की लक्ष्मी माना जाता है. अगर आपके घर में नन्हीं गुड़िया का जन्म हुआ है और उसे एक ऐसा नाम देना चाहते हैं जो कि खूबसूरत होने के साथ ही उसके जीवन में सुख-समृद्धि भी लाए तो उसका नाम माता लक्ष्मी के नाम पर रखें, क्योंकि माता लक्ष्मी स्वयं वैभव और सुख-समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है. इससे आपकी बच्ची के जीवन में सकारात्मकता आएगी. ऐसे में मां लक्ष्मी के इन नामों में से एक नाम अपनी गुड़िया को दें सकते हैं.
Also Read: Baby Girl Names: अपनी नन्हीं परी को दें ये प्यारा सा नाम, सभी का अर्थ है खास, देखें लिस्ट
- वैभवी– इस नाम का अर्थ सुख-समृद्धि होता है.
- श्रिया– इस नाम का अर्थ धन और सौभाग्य होता है.
- श्रीनिधि– इस नाम का अर्थ धन का भंडार होता है.
- श्रीवत्सा– इस नाम का अर्थ शुभ होता है.
- सुदीक्षा– इस नाम का अर्थ शुभकामना होता है.
- वसुधा– इस नाम का अर्थ समृद्धि का प्रतीक होता है.
- अनन्या– इस नाम का अर्थ अद्वितीय होता है.
- श्री– इस नाम का अर्थ धन होता है.
- दीप्ती– इस नाम का अर्थ प्रकाश होता है.
- सौंदर्या– इस नाम का अर्थ सुंदरी होता है.