19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Girl Names: बेटी के लिए चुने मां दुर्गा के ये सुंदर नाम, शक्ति और पवित्रता का है प्रतीक

Baby Girl Names: अगर आपके घर में भी एक नन्ही परी का जन्म हुआ है और आप उसके लिए कोई अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे नामों का सुझाव दिया जा रहा है, जो दुर्गा मां के नाम से प्रभावित हैं और आपकी बेटी पर बहुत अच्छे लगेंगे.

Baby Girl Names: भारतीय समाज में बेटी के जन्म को देवी के आगमन के रूप में देखा जाता है और अगर बेटी का जन्म नवरात्रि के दौरान हुआ हो तो इस और भी शुभ माना जाता है. जब घर में देवी मां इन नन्हें कदमों का रूप लेकर आती है, तो घर की रौनक ही बदल जाती है. बच्ची के घर में आने के बाद सभी के मन में यह प्रश्न जरूर आता है कि इस बच्ची का ऐसा क्या नाम रखा जाए, जो सुंदर भी हो और अर्थपूर्ण भी हो. अगर आपके घर में भी एक नन्ही परी का जन्म हुआ है और आप उसके लिए कोई अच्छा-सा नाम खोज रहे हैं, तो इस लेख में आपको कुछ ऐसे नामों का सुझाव दिया जा रहा है, जो दुर्गा मां के नाम से प्रभावित हैं और आपकी बेटी पर बहुत अच्छे लगेंगे.

Istockphoto 688177970 612X612 1
Credit-istock

Baby Girl Names

आद्या – आद्या नाम का अर्थ होता है ऐसा व्यक्ति जो स्वतंत्र हो और जिसका व्यक्तिव बहुत अधिक मजबूत हो.

देवेशी- देवेशी नाम का अर्थ होता है ऐसी महिला जो दिव्य गुणों वाली हो. ऐसी महिला को ज्ञान का अवतार भी माना जाता है.

वामिका – वामिका एक बहुत प्यारा नाम है , इस नाम का अर्थ होता है ऐसी महिला जो देवी का रूप हो और जो शक्ति, साहस का प्रतीक हो.

त्वरिता – त्वरिता नाम का अर्थ तेज होता है. अगर आप ऐसे किसी नाम की तलाश में हैं, जो छोटा और प्यारा हो तो, यह नाम आपके लिए आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

नैराती- नैराति एक ऐसा नाम है जो सांस्कृतिक भी है और इसमें नयापन भी है. इस नाम का अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जो विकास की प्रक्रिया को बढ़ावा दे सकता है.

Also read: Baby Boy Names: बेटे के लिए चुनें भगवान हनुमान से प्रभवित ये नाम, निडरता और मजबूती की बनेगा मिसाल

Also read: Baby Boy Names: भगवान शिव से प्रभावित हैं यह शक्तिशाली और आध्यात्मिक नाम

एकांशा- एकांशा नाम ऐसे व्यक्तित्व को दर्शाता है, जो आत्मनिर्भर हो और जिसको जीवन में संतुलन बनाना आता हो.

मृदा – मृदा नाम का अर्थ होता है, ऐसा व्यक्ति जो दयालु हो और जिसे हर स्थिति में शांत रहना आता हो.

शाम्भवी- शाम्भवी नाम का अर्थ होता है, ऐसी महिला जो शंभू की देवी हो और जिसका स्वभाव शांत और दिव्य हो.

ऐस्वरी- ऐस्वरी नाम का अर्थ होता है ऐसी महिला जो धन और समृद्धि की प्रतीक हो.    
 
अद्रिजा- अद्रिजा नाम का अर्थ होता है, वैसी महिला जो पहाड़ की देवी हो.

Also read: Baby Names: आपकी छोटी राजकुमारी पर बहुत प्यारे लगेंगे फूलों से प्रभावित ये नाम

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें