22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: आपकी नन्ही सी जान पर खूब जचेंगे ये नाम, मिलेगा सभी का प्यार

Baby Names: आज हम आपके साथ आपकी छोटी बच्ची के लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत नाम शेयर करने जा रहे हैं. आप अगर चाहें तो अपनी बच्ची के लिए इनमें से कोई सा भी नाम चुन सकते हैं.

Baby Girl Names: जब हमारे घर में एक प्यारी सी बच्ची का जन्म होता है तो पूरे घर में खुशी का माहौल छा जाता है. परिवार के सदस्य जश्न मनाने लगते हैं. एक अलगी सी ही रौनक छा जाती है. घर के सभी सदस्य इस नन्ही सी जान के लिए नाम खोजने लगते हैं और अलग-अलग नामों से इसे बुलाने भी लगते हैं. छोटी बच्चियों के लिए एक नाम की तलाश करना आपको जितना मजेदार लग सकता है वह उतना ही कठिन भी होता है. आज कि इस आर्टिकल में हम छोटी बच्चियों के कुछ मॉडर्न नाम शेयर करने जा रहे हैं. आप अगर चाहें तो अपनी प्यारी से बच्ची के लिए इनमें से कोई सा भी खूबसूरत नाम चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

छोटी बच्चियों के लिए कुछ प्यारे से नाम

अवनी: यह नाम पृथ्वी के एक नाम से मेल खाता है.
एधिथा: इस नाम का अर्थ होता है जो हमेशा आगे बढे या फिर आगे रहे.
एकान्तिका: इस नाम का अर्थ होता है जिसे शांत रहना पसंद हो या फिर जो हमेशा ध्यान में लगी रहती हो.
अकिया: इस नाम का अर्थ होता है यूनिटी या फिर एकता
इक्षिता: इस नाम का अर्थ होता है जो काफी आसानी से नजर आ जाए या फिर जिसपर सभी की नजर रहती हो.
चरिता: इस नाम का अर्थ होता है जो हेमशा खुश रहता हो.
धृति: इस नाम का अर्थ होता है साहस, मनोबल, धैर्य या फिर स्थिरता
ईता: इस नाम का अर्थ होता है हमेशा प्रकाशमान रहता हो.
हीरल: इस नाम का अर्थ होता है हीरे के समान

Also Read: Baby Names: आपके प्यारे से बच्चे पर खूब जचेगा ये छोटा और क्यूट नाम

Also Read: Baby Names: बेटी के लिए चुनें एक खूबसूरत वैदिक नाम, आप भी देखें लिस्ट

Also Read: Baby Girl and Boys Names: अपने लाडले और लाडली का रखें यूनिक नाम, यहां देखें शुभ और गुणी नामों लिस्ट

LifeStyle Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें