Baby Girl Names: घर में छोटी, प्यारी-सी गुड़िया का आना घर में ढेर सारी खुशियां लेकर आता है, नन्हीं परी के कदम जब घर में पड़ते हैं, तो ये घर में अलग प्रकार की खुशी लेकर आते हैं. हमारे भारतीय समाज में बेटी के जन्म को देवी के आगमन से जोड़ा जाता है. ऐसा भी माना जाता है कि जिन लोगों के घर लड़की का जन्म होता है, वो बहुत सौभाग्य वाले होते हैं. बेटी को शक्ति का रूप माना जाता है और कई लोग अपनी बेटी को मां दुर्गा के रूप में भी देखते हैं. अगर आपके घर में भी नन्हीं गुड़िया का जन्म हुआ है और आप उसके लिए किसी ऐसे नाम की तलाश कर रहे हैं, जो प्यारा हो और उसका कोई अच्छा अर्थ भी हो तो, इस लेख में ऐसे कुछ नामों की सूची दी गई है, जो मां दुर्गा के नाम से प्रभावित हैं.
Baby Girl Names
अपराजिता – इस नाम का अर्थ होता है, वैसी नारी जिसे कभी पराजित नहीं किया जा सकता हो यानि मां दुर्गा.
मालिनी- यह मां दुर्गा का एक नाम है, जिसका अर्थ होता है प्यारी खुशबू.
भव्या- भव्या नाम का अर्थ होता है, बड़ा और आकर्षक.
सौम्या- सौम्या नाम का अर्थ होता है, कोमल, मुलायम और मृदुल.
करलिका- करलिका मां दुर्गा का एक नाम है.
Also read: Relationship Tips: क्या आपका पार्टनर भी करने लगा है शक? इन तरीकों से जीतें भरोसा
Also read: Personality Traits: जानिए कैसा होता है सुबह जल्दी उठने वाले लोगों का व्यक्तिव
भवानी – मां दुर्गा को भवानी नाम से भी पुकारा जाता है.
निरंजना- यह नाम मां दुर्गा से जुड़ा हुआ है, जिसका अर्थ होता है नदी और पूर्णिमा की रात.
तपस्विनी- तपस्विनी मां दुर्गा का एक नाम है.
कुजा- कुजा नाम का अर्थ होता है, पृथ्वी की बेटी.
नित्या- इस नाम का अर्थ होता है स्थिर.
रजनी- इस नाम का अर्थ रात होता है.
Also read: Plants for House: घर में लगा सकते हैं ये पौधे, कम देखभाल में भी लगते हैं खूबसूरत