23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: भगवान विष्णु से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ खूबसूरत नाम, जानें अर्थ

Baby Boy Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं तो आज हम आपके साथ भगवान विष्णु से प्रेरित नामों की एक लिस्ट शेयर करने जा रहे हैं.

Baby Names on Lord Vishnu: जब हमारे घर पर एक नन्हे मेहमान का आगमन होता है तो ऐसे में आपके पूरे घर पर एक अलग सी रौनक छा जाती है. परिवार के सभी सदस्य उसकी जरूरतों को पूरा करने में लग जाते हैं. हर कोई चाहता है कि उसे किसी भी तरह की कोई कमी या फिर तकलीफ न हो. जब घर पर एक बेटे का आगमन होता है तो ऐसे में परिवार वालों पर जो सबसे बड़ी जिम्मेदारी आती है वह उसके लिए एक नाम का चुनाव करने की आती है. यह इसलिए भी एक चुनौती भरा काम होता है क्योंकि, आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव कर रहे हैं वह उसके साथ जीवनभर तो रहेगा ही बल्कि इसके साथ ही इसी नाम से उसे पहचान भी मिलेगी. आज की यह आर्टिकल उन पेरेंट्स के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जो इस समय अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश में हैं. आज हम आपके बेटे के लिए भगवान विष्णु से प्रेरित कुछ नाम लेकर आये हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं और इन नामों का सरथ भी जानते हैं.

भगवान विष्णु से प्रेरित आपके बेटे के लिए नाम

आधवन: इस नाम का अर्थ होता है सूर्य के समान तेजस्वी.
अभीमा: इस नाम का अर्थ होता है डर को खत्म करने वाला.
अच्युत: इस नाम का अर्थ होता है समझ से बाहर.
अदीप: इस नाम का अर्थ होता है भगवान विष्णु का प्रकाश या ज्योति.
अधृत: इस नाम अर्थ होता है जिसे सहारे की आवश्यकता नहीं है, बल्कि वह दूसरों को सहारा देता है.
इज्या: इस नाम का अर्थ होता है दुष्ट मन वाले शत्रुओं का नाश करने वाला.
ज्येष्ठ: इस नाम का अर्थ होता है सबसे बड़ा.
कौस्तुभ: भगवान विष्णु की छाती पर एक मणि.
लोहिताक्ष: इस नाम का अर्थ होता है लाल आंखों वाला.
मोक्षित: इस नाम का अर्थ होता है जिसने मोक्ष प्राप्त कर लिया हो.

Also Read: Baby Names: अपने प्यारे से बेटे के लिए यहां से चुनें वेद-पुराणों से जुड़े नाम, संसार में मिलेगा सम्मान

Also Read: Baby Names: भगवान शिव से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ बेहद ही खूबसूरत नाम, देखें लिस्ट

Lifestyle Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें