Baby Names: घर पर जब एक बेटे का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ एक विचार होता है कि इस बच्चे को किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्चे की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्चे का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इसके लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है. आज हम आपके बेटे के लिए अलग-अलग भगवानों के नामों और वेद-पुराणों से प्रेरित नामों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. ये सभी नाम बेहद ही खूबसूरत तो हैं ही साथ ही इनके अर्थ भी बेहद ही जबरदस्त हैं. तो चलिए नामों की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
हनुमान भगवान से प्रेरित नाम
- प्रवि: इस नाम का अर्थ होता है हनुमान.
- युनय: इस नाम का अर्थ होता है हनुमान.
- श्रीतिक: इस नाम का अर्थ होता है महादेव.
- निया: इस नाम का अर्थ होता है चमकदार.
बच्चों के नामों से जुड़ी लेटेस्ट खबरें यहां पढ़ें
ये भी पढ़ें: Baby Names: बेटा हो या फिर बेटी, नहीं मिलेंगे उसके लिए इनसे ज्यादा प्यारे नाम
ये भी पढ़ें: Baby Names: अपने घर की लक्ष्मी के लिए यहां से चुनें एक खूबसूरत और मीनिंगफुल नाम
शिव भगवान से प्रेरित नाम
- लक्षिव: इस नाम का अर्थ होता है लक्ष्य और उद्देश्य.
- कृशांग: इस नाम का अर्थ होता है भगवान शिव.
- काशिन: इस नाम का अर्थ होता है काशी के देव शिव.
- त्रियाक्ष: इस नाम का अर्थ होता है तीन नेत्रों वाला.
वेद-पुराणों से प्रेरित नाम
- देवांक: इस नाम का अर्थ होता है धार्मिक.
- सागर: इस नाम का अर्थ होता है समुद्र.
- मृगांक: इस नाम का अर्थ होता है पवन और चन्द्रमा.
- सत्कृत: इस नाम का अर्थ होता है आदरणीय.
ये भी पढ़ें: Hindu Baby Names: आपके बेटे के लिए ये हैं ‘अ’ अक्षर से शुरू होने वाले कुछ खूबसूरत नाम, जानें अर्थ