25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Name: मां दुर्गा के नाम पर रखें अपनी लाडली का नाम, पुकारने और सुनने से ही मन होगा प्रसन्न

Baby Name: बेटी का नाम मां दुर्गा के 108 नामों में से चुन सकते हैं. यहां कुछ यूनिक और अनोखे नाम साझा किए जा रहे हैं, जिन्हें पुकारने और सुनने में प्यारा लगे और आपका मन प्रसन्न हो जाएं. (Hindu Baby Girls Name).

Baby Name: अगर आपके घर बिटिया रानी का जन्म हुआ है या नवरात्रि के दौरान बेटी का जन्म होता है तो अपनी बेटी का नाम मां दुर्गा के 108 नामों में से चुन सकते हैं. यहां कुछ यूनिक और अनोखे नाम साझा किए जा रहे हैं, जिन्हें पुकारने और सुनने में प्यारा लगे और आपका मन प्रसन्न हो जाएं. (Hindu Baby Girls Name). (Baby Name With Meaning) मां दुर्गा का आशीर्वाद हमेशा आपकी बेटी पर बना रहेगा.

आइए जानते हैं मां दुर्गा के कुछ नाम (Maa Durga Names) और उनके अर्थ जिन्हें आप अपनी बेटी के लिए चुन सकते हैं.

also read: Parenting Tips: अपनी बेटी को रखना चाहते हैं सुरक्षित? जरूर सिखाएं…

अनिका – एक ऐसी महिला जो सुंदर और प्रतिभा से भरपूर हो.

कामाक्षी – देवी गौरी और देवी लक्ष्मी का एक नाम. इस नाम का एक अर्थ प्रेम से भरी आंखों वाली होती है.

मालिनी – मां दुर्गा अपने गले में जो माला पहनती हैं उसे मालिनी कहते हैं.

नित्या – नित्या नाम का अर्थ हमेशा और शाश्वत भी होता है.

ऐशानी – शक्ति का प्रतीक और ऐशानी का अर्थ शक्ति की देवी होता है.

also read: Ganesh Chaturthi Special Bhog: गणेश चतुर्थी पर जरूर बनाएं पारंपरिक महाराष्ट्रीयन व्यंजन

अन्विता – देवी दुर्गा का एक नाम, यह सुंदर और अनोखा नाम किसी बच्ची को दिया जा सकता है.

अपराजिता – जिसे हराया न जा सके.

गयाना – इस नाम का अर्थ है जो ज्ञान का अवतार है। देवी दुर्गा का यह नाम बेटी के लिए बहुत अच्छा रहेगा.

गिरीशा – पहाड़ों पर राज करने वाली को गिरीशा कहते हैं। यह नाम भी बेटी को बिना किसी झिझक के दिया जा सकता है.

also read: सिर पर नहीं बचेंगे एक भी बाल, कहीं आप भी तो…

साधिका – इस नाम का अर्थ है प्राप्त करना.

शक्ति – यह नाम देवी दुर्गा का प्रतीक है और यह नाम बेटी को बिना किसी संदेह के दिया जा सकता है.

Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें