Baby Name on Karwa Chaut: अपने चांद के टुकड़े को दें प्यारा और सुंदर नाम, देखें ट्रेंडी नेम लिस्ट

Baby Name on Karwa Chaut: इस महीने घर में नन्हा मेहमान आने वाला है तो उसके लिए हर त्योहार सबसे पहला होगा. वहीं, त्योहार में जन्म लेने वाली बच्ची का नाम भी उसके अनुरूप ही होना चाहिए.

By Bimla Kumari | October 18, 2024 3:14 PM

Baby Name on Karwa Chaut: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. शारदीय नवरात्रि के बाद करवा चौथ का त्योहार आ रहा है. इसके बाद दीपोत्सव यानी दिवाली मनाई जाएगी. त्योहारों के उत्साह में नन्हीं सी जान की हंसी खुशियों को दोगुना कर सकती है. अगर इस महीने घर में नन्हा मेहमान आने वाला है तो उसके लिए हर त्योहार सबसे पहला होगा. वहीं, त्योहार में जन्म लेने वाली बच्ची का नाम भी उसके अनुरूप ही होना चाहिए.

नाम व्यक्ति की पहचान के साथ-साथ उसके व्यक्तित्व को भी दर्शाता है. इसलिए अगर करवा चौथ के मौके पर बच्ची का जन्म हो तो नामकरण में तिथि की झलक भी शामिल करें. करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 को मनाया जा रहा है. इस करवा चौथ के मौके पर अगर आपके घर बेटी का जन्म हो रहा है तो यहां बेटी के लिए कुछ खूबसूरत नामों की लिस्ट दी गई है, जो मौके के अनुरूप ही रहेंगे. करवा चौथ पर जन्मी बालिकाओं के लिए सुंदर नामों की सूची इस प्रकार है.

Baby name on karwa chaut: अपने चांद के टुकड़े को दें प्यारा और सुंदर नाम, देखें ट्रेंडी नेम लिस्ट 5

also read: Fitkari Ke Upay: फिटकरी है जादू का टुकड़ा, इन 6 तरीकों में से कोई…

चंद्रिका

हर विवाहित महिला करवा चौथ के चांद का इंतजार करती है. इसी तरह हर मां और पूरा परिवार बच्चे के आने का बेसब्री से इंतजार करता है. बेटी के लिए चंद्रिका नाम सुंदर और लाजवाब है. चंद्रिका का मतलब है चांद की खूबसूरती.

ऋत्विका

ऋत्विका एक लड़की के लिए बहुत ही सुंदर नाम है, जिसका मतलब है राजकुमारी, चांद और पुजारी.

Baby name on karwa chaut: अपने चांद के टुकड़े को दें प्यारा और सुंदर नाम, देखें ट्रेंडी नेम लिस्ट 6

श्रावणी

श्रावणी का मतलब है श्रावण मास की पूर्णिमा. शरद पूर्णिमा के अवसर पर बेटी के लिए श्रावणी नाम उपयुक्त रहेगा.

also read: Jaya Kishori Skin Care: जया किशोरी के इस रेमेडी से निखारें चेहरे की चमक,…

पूर्णिमा

करवा चौथ का त्योहार चांद से जुड़ा हुआ है. भले ही करवा चौथ के दिन पूर्णिमा दिखाई न दे, लेकिन पूर्णिमा की तरह इस दिन चांद के दिखने का भी खास महत्व होता है. बेटी के लिए चांद जैसे नाम के लिए पूर्णिमा एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

कार्विका

करवा चौथ पर जन्मी बेटी के लिए क अक्षर वाला कार्विका नाम अनोखा और खूबसूरत है. यह नाम करवा चौथ से प्रेरित है, जिसका अर्थ शक्ति और समर्पण का प्रतीक है.

Baby name on karwa chaut: अपने चांद के टुकड़े को दें प्यारा और सुंदर नाम, देखें ट्रेंडी नेम लिस्ट 7

also read: Diwali Upay: दिवाली पर करें छोटा सा उपाय, बिन बुलाए घर आएंगी देवी लक्ष्मी

चौथिका


करवा चौथ से प्रेरित होकर, बेटी का नाम चौथ शब्द से लिया जा सकता है. चौथिका नाम करवा चौथ के महत्व को व्यक्त करता है। लड़की के लिए यह नाम शुभ और सुंदर है.

Trending Video

Next Article

Exit mobile version