9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Name on lord Krishna: कृष्ण, मोहन, लल्ला हो गए पुराने नाम, अपने लाडले को दें ये प्यारा नाम, देखें भगवान कृष्ण से जुड़े अन्य नाम और अर्थ

Baby Name on lord Krishna: मोहन, गोपाल, कृष्णा आदि, लेकिन ये नाम अब पुराने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी अनोखे और मॉडर्न लगते हैं, तो चलिए देखते हैं भगवान श्री कृष्ण से जुड़े खास नामों की ये खास लिस्ट.

Baby Name on lord Krishna: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे नामों की लिस्ट लेकर आए हैं (Baby Names With Meanings). जो भगवान कृष्ण के नाम से जुड़े हैं. अगर आपने बेटे को जन्म दिया है तो बच्चे का नाम आप नटखट, नंद, गोपाल, भगवान कृष्ण के नाम पर रख सकते हैं. श्री कृष्ण का प्रेम, समर्पण और उनकी बुद्धिमत्ता हर किसी का मन मोह लेती है, ऐसे में अपने बेटे का नाम श्री कृष्ण के नाम पर रखने से बेहतर क्या हो सकता है (Unique Baby Names). वैसे तो भगवान कृष्ण के कई नाम हैं जो हमेशा सुनने को मिलते हैं. जैसे मोहन, गोपाल, कृष्णा आदि, लेकिन ये नाम अब पुराने लगते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे नामों के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी अनोखे और मॉडर्न लगते हैं, तो चलिए देखते हैं भगवान श्री कृष्ण से जुड़े खास नामों की ये खास लिस्ट.

बेटे के लिए श्री कृष्ण के अनोखे नाम चुनें (Shri Krishna Unique Names For Baby Boy)

  • अमृत – यानी अमृत जैसा रूप होना
  • अनादि – जो सबसे पहले है यानी कृष्ण
  • अनिरुद्ध – जिसे रोका न जा सके
  • अवयुक्त – इस नाम का मतलब है मनभ जैसा स्पष्ट
  • देवेश – देवों के देव यानी देवेश
  • जयंत – सभी शत्रुओं को हराने वाला
  • केशव – इस नाम का मतलब है काले और लंबे बाल वाला।
  • मदन – मतलब प्रेम का प्रतीक
  • मनोहर – बहुत सुंदर दिखने वाले भगवान यानी मनोहर
  • मोर – मतलब जिसके मुकुट पर मोर के पंख लगे हों
  • निरंजन – इस नाम का मतलब है सर्वश्रेष्ठ
  • सद्गुण – मतलब शुद्ध व्यक्तित्व वाला
  • सर्वजन – इस नाम का अर्थ है जो सब कुछ जानता है
  • सत्यवत – सर्वोच्च व्यक्तित्व वाले भगवान यानी सत्यवत
  • श्रेष्ठ – वह व्यक्ति जो सबसे महान है
  • श्रीकांत – अद्भुत सौंदर्य के स्वामी यानी श्रीकांत
  • सुमेध – जिसके पास सबसे अधिक ज्ञान है यानी सर्वज्ञ।
  • त्रिविक्रम – इस नाम का अर्थ है तीनों लोकों का विजेता।
  • उपेंद्र – यानी इंद्र का भाई
  • वर्धमानः – जिनका कोई आकार नहीं है यानी वर्धमानः
  • यादवेंद्र – यादव वंश के मुखिया को यादवेंद्र कहते हैं
  • योगी – मुख्य गुरु को योगी कहते हैं
  • द्रविण – जिसका कोई शत्रु न हो
  • माधव – यानी भाग्य का पति
  • मोहनीश – देखने में बहुत आकर्षक
  • सुरेशम – यानी सभी अर्धदेवों के देवता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें