22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Baby Names: भगवान श्री कृष्ण से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ मनमोहक नाम, जानें अर्थ

Baby Names: अगर आप अपने बेटे के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए भगवान श्री कृष्ण से प्रेरित एक नाम चुन सकते हैं. इस आर्टिकल में हमने आपको इन नामों के अर्थ भी बताया है.

Baby Names: बच्चों के लिए एक सही नाम का चुनाव करना एक जिम्मेदारियों से भरा काम है. आप अपने बच्चे के लिए जिस भी नाम का चुनाव करते हैं उसका असर उसके जीवन पर काफी गहरा पड़ता है. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की साबित होने वाली है जिनके घर पर एक बेटे ने जन्म लिया है. आज हम आपके लिए भगवान श्री कृष्ण से प्रेरित बच्चों के नामों की एक लंबी सी लिस्ट लेकर आये हैं जिनमें से आप अपने बेटे के लिए कोई सा भी एक नाम चुन सकते है. ये सभी नाम सुनने में जीतने खूबसूरत हैं उतने ही मनमोहक इनके अर्थ भी हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.

आपके बेटे के लिए भगवान श्री कृष्ण से प्रेरित नाम

अनीश: इस नाम का अर्थ होता है अच्छा साथी.
अपराजित: इस नाम का अर्थ होता है जिसे हराया न जा सके.
अरिजीत: इस नाम का अर्थ होता है शत्रुओं पर विजय पाना.
केशव: इस नाम का अर्थ होता है लंबे बालों वाला.
प्रवीर: इस नाम का अर्थ होता है अच्छा योद्धा या फिर एक बहादुर व्यक्ति.
आरिव: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धि और न्याय का राजा.
दर्श: इस नाम का अर्थ होता है सुंदर या फिर रूपवान.
जयंता: इस नाम का अर्थ होता है सभी शत्रुओं पर विजेता.
मिहर: यह नाम भगवान श्री कृष्ण का ही एक नाम है.
अवयुक्त: इस नाम का अर्थ होता है विचार या फिर बुद्धि.
कर्निश: इस नाम का अर्थ होता है दया के स्वामी.
अद्वैत: इस नाम का अर्थ होता है अद्वितीय या फिर अनोखा.
अप्रमेय: इस नाम का अर्थ होता है अनंत या फिर अथाह.

बच्चों के नामों से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Hindu Baby Names: श्रीमद्भगवद्गीता से प्रेरित ये हैं आपके बेटे के लिए कुछ प्यारे नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर

Also Read: Baby Names: देवताओं की भाषा संस्कृत से चुनें प्यारी सी बेटी के लिए एक नाम, साथ ही जानें अर्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें